in

Nothing CMF Phone 2 Pro की First Sale, मिल रहे धांसू ऑफर्स Today Tech News

Nothing CMF Phone 2 Pro की First Sale, मिल रहे धांसू ऑफर्स Today Tech News

[ad_1]

Image Source : नथिंग
नथिंग CMF फोन 2 प्रो

Nothing CMF Phone 2 Pro की पहली सेल आज यानी 5 मई को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो गई है। पहली सेल में यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ता मिल रहा है। नथिंग के सब ब्रांड ने इस बजट फोन को पिछले सप्ताह भारत समेत ग्लोबल मार्केट में उतारा है। इस फोन में 50MP कैमरा, 256GB स्टोरेज, 5000mAh की दमदार बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नथिंग ने इस साल लॉन्च हुए CMF Phone 2 Pro के मॉडल में बड़ा अपग्रेड किया है

First Sale में ऑफर

CMF Phone 2 Pro भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 20,999 रुपये में आता है। इस फोन को ब्लैक, लाइट ग्रीन, ऑरेंज और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। पहली सेल में फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस तरह से पहली सेल में फोन को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है।






Nothing CMF Phone 2 Pro कीमत
8GB RAM + 128GB 18,999 रुपये
12GB RAM + 256GB 20,999 रुपये

CMF Phone 2 Pro के फीचर्स

यह बजट फ्रेंडली फोन 6.77 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले में 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए पांडा ग्लास दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है।

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके पिछले मॉडल में कंपनी ने डुअल कैमरा दिया था। इसमें 50MP का मेन और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल 5G सिम कार्ड, Wi-Fi6, Bluetooth 5.3, USB Type C, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें –



[ad_2]
Nothing CMF Phone 2 Pro की First Sale, मिल रहे धांसू ऑफर्स

खाते वक्त आपका भी बच्चा मुंह से निकालता है ‘बबल्स’, जानें कारण Health Updates

खाते वक्त आपका भी बच्चा मुंह से निकालता है ‘बबल्स’, जानें कारण Health Updates

जंग हुई तो पाकिस्तान की सभी पार्टियां एक हो जाएंगी:  PAK सेना और राजनीतिक दलों की बैठक में सहमति, इमरान की पार्टी शामिल नहीं हुई Today World News

जंग हुई तो पाकिस्तान की सभी पार्टियां एक हो जाएंगी: PAK सेना और राजनीतिक दलों की बैठक में सहमति, इमरान की पार्टी शामिल नहीं हुई Today World News