in

NIA ने विशाखापट्टनम जासूसी मामले में की 3 और गिरफ्तारी, ISI को बेच रहे थे जानकारी – India TV Hindi Politics & News

NIA ने विशाखापट्टनम जासूसी मामले में की 3 और गिरफ्तारी, ISI को बेच रहे थे जानकारी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
प्रतिकात्मक फोटो

देश की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने कर्नाटक और केरल से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनआईए को शक है कि ये तीनों आरोपी पाक आईएसआई से जुड़े विशाखापट्टनम जासूसी मामले में संलिप्त हैं। एनआईए ने स्थानीय पुलिस की मदद से मंगलवार को यह कार्रवाई की है। एनआईए को शक है कि यह तीनों पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स के संपर्क में थे और उन्हें देश से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा कर रहे थे।

कहां से की गिरफ्तारी?

मिली जानकारी के मुताबिक, NIA ने पुलिस टीम के साथ मंगलवार को वेथन लक्ष्मण टंडेल और अक्षय रवि नाइक को कर्नाटक के उत्तर कन्नडा जिले से गिरफ्तार किया है। वहीं, अभिलाष पी.ए. को केरल के कोच्चि से गिरफ्तार किया गया।  अब तक एनआईए ने इस मामले में इन लोगों को मिलाकर कुल 8 गिरफ्तारियां की हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (पीआईओ) के संपर्क में थे।

पाकिस्तान भेज रहे थे संवेदनशील जानकारी

एनआईए की जांच के अनुसार, वे कारवार नौसेना बेस और कोच्चि नौसेना बेस पर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा कर रहे थे और जानकारी के बदले पीआईओ से धन हासिल कर रहे थे। एनआईए ने अब तक दो फरार पाकिस्तानी गुर्गों सहित 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है। ये केस मूल रूप से आंध्र प्रदेश काउंटर इंटेलिजेंस सेल, ने जनवरी 2021 में आईपीसी की धारा 120 बी और 121 ए, यूए (पी) अधिनियम की धारा 17 और 18 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज किया गया था।

जांच में हुआ ये खुलासा

एनआईए की जांच से पता चला है कि पाकिस्तानी नागरिक मीर बालाज खान, गिरफ्तार आरोपी आकाश सोलंकी के साथ, भारत विरोधी साजिश के तहत भारतीय नौसेना से संबंधित संवेदनशील महत्वपूर्ण जानकारी के लीक से संबंधित जासूसी रैकेट में शामिल था। मीर बालाज और सोलंकी के अलावा, एनआईए ने मामले में एक और फरार पीआईओ के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, जिनकी पहचान अलवेन के रूप में कई गयी है, जून 2023 में इस इस केस की जांच शुरू करने वाली NIA ने मनमोहन सुरेंद्र पांडा और अमान सलीम शेख को जून 2023 में अरेस्ट किया था।

ये भी पढ़ें:

अंतरिक्ष से धरती की ओर बढ़ रहा 2024 YR4 नामक चट्टान,  NASA ने बताया कितना है इससे खतरा; जानें

नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाला, मतदाताओं को दिया ये खास संदेश

 

Latest India News



[ad_2]
NIA ने विशाखापट्टनम जासूसी मामले में की 3 और गिरफ्तारी, ISI को बेच रहे थे जानकारी – India TV Hindi

महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद हुआ लंग्स इंफेक्शन, मरीज से डॉक्टर ने कह दी ये बड़ी बात Health Updates

महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद हुआ लंग्स इंफेक्शन, मरीज से डॉक्टर ने कह दी ये बड़ी बात Health Updates

चंडीगढ़ पुलिस-केंद्रीय राज्य मंत्री के सुरक्षाकर्मी भिड़े:  पंजाब CM से मिलने जा रहे थे बिट्‌टू; रोकने पर बोले- गालियां दीं, गृह विभाग को शिकायत दूंगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ पुलिस-केंद्रीय राज्य मंत्री के सुरक्षाकर्मी भिड़े: पंजाब CM से मिलने जा रहे थे बिट्‌टू; रोकने पर बोले- गालियां दीं, गृह विभाग को शिकायत दूंगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates