in

NH बन गया रेसिंग ट्रैक! हरियाणा रोडवेज के 2 बस चालकों ने लगाई रेस, हलक में अटकी सवारों की जान, हुआ सस्पेंड Haryana News & Updates

NH बन गया रेसिंग ट्रैक! हरियाणा रोडवेज के 2 बस चालकों ने लगाई रेस, हलक में अटकी सवारों की जान, हुआ सस्पेंड Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana Roadway Bus Video: हरियाणा के जींद में दो बस ड्राइवरों ने हाईवे पर रेस लगाई, जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ी. ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

एक मार्च को जींद डिपो की बस नंबर चंडीगढ़ से नरवाना की ओर जा रही थी.

हाइलाइट्स

  • हरियाणा में दो बस ड्राइवरों ने हाईवे पर रेस लगाई.
  • ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
  • यात्रियों ने घटना की शिकायत जीएम से की.

जींद. अक्सर आपने देखा होगा कि कोई बस यदि तेज रफ्तार से जा रही होती है तो लोग कहते हैं कि बस का जहाज बना दिया. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें 10-12 किमी तक ड्राइवर सवारियों की जान खतरे में डालकर हाईवे पर रेस लगाते रहे. दो बसों के बीच हाईवे पर चली ये रेस की वीडियो भी सामने आई. हालाकि, दोनों बसों के ड्राइवरों ने लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए बस को हाईवे पर ऐसे दौड़ाया जैसे मानों की रेसिंग ट्रैक पर चल रहे हैं.

मामला हरियाणा के जींद जिले का है.  अब रोडवेज के जींद डिपो के महाप्रबंधक ने नरवाना सब डिपो के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है. ड्राइवर ने दूसरी बस से आगे निकलने की होड़ में ओवरस्पीड और लापरवाही से बस चलाई, जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई.

दरअसल, एक मार्च को जींद डिपो की बस नंबर चंडीगढ़ से नरवाना की ओर जा रही थी. इस बस को हिसार जाना था और इसे ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहे थे. कलायत से आगे निकलते ही महेंद्र सिंह ने एक दूसरी बस, जिसका नंबर अंत में 11111 था, से आगे निकलने की कोशिश की. दूसरी बस के ड्राइवर ने भी स्पीड बढ़ा दी, जिससे महेंद्र सिंह ने भी तेज स्पीड में बस चलाई और गलत तरीके से कट मारे. इससे बस में बैठे यात्री डर गए.  कई किलोमीटर तक दोनों बस ड्राइवरों के बीच आगे निकलने की होड़ जारी रही. नरवाना में एंट्री के दौरान फ्लाईओवर पर महेंद्र सिंह ने बस को रांग साइड में चला दिया. इस घटना का वीडियो पीछे आ रही कार के ड्राइवर रमेश ने बना लिया.



[ad_2]

Prime Video पर अब AI करेगा डबिंग, दूसरी भाषा की मूवीज और वेब सीरीज देखना होगा आसान – India TV Hindi Today Tech News

Prime Video पर अब AI करेगा डबिंग, दूसरी भाषा की मूवीज और वेब सीरीज देखना होगा आसान – India TV Hindi Today Tech News

WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, Chats को ऑर्गेनाइज करने के लिए लाई ‘List’, ऐसे करें यूज Today Tech News

WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, Chats को ऑर्गेनाइज करने के लिए लाई ‘List’, ऐसे करें यूज Today Tech News