New Parliament Building: हरियाणा के इस जिले की खास रेत से तैयार हुआ है नया संसद भवन, PM मोदी ने भी की तारीफ


चरखी दादरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नए संसद भवन को संवारने के लिए चरखी दादरी से निर्मित विशेष रूप के एम-रेत का इस्तेमाल किया गया है। चरखी दादरी में विशेष रूप से एम-रेत को तैयार किया जाता है और लैब से जांच के बाद ही सप्लाई होती है। यहां से तैयार एम-रेत की क्वालिटी को पीएम मोदी ने भी सराहा है। रेत को तैयार कैसे किया जाता है, क्रशर जोन में श्रमिकों व ऑपरेटरों ने पूरी जानकारी दी है।

ऐसे तैयार होती है ये रेत
दादरी जिले के पहाड़ी जोन से पत्थरों को पीसने के बाद वॉशिंग से तैयार माल हरियाणा सहित साथ लगते राज्यों में काफी डिमांड रहती है। दिल्ली में तैयार नया संसद भवन में चरखी दादरी के क्रशर जोन से विशेष रूप से एम-रेत को तैयार कर भेजा गया था। यहां पर दर्जनों प्लांट एम-रेत को तैयार करते हैं। इस क्षेत्र की पहाड़ियों में पत्थर की स्ट्रेंथ ज्यादा होने के चलते इससे तैयार एम-रेत की लाइफ भी अनलिमिटेड बताई जा रही है। क्रशर जोन में लगे विशेष प्लांटों पर पत्थर को पीसकर रेत बनाया जाता है और पानी व कैमिकल से सफाई कर रेत को तैयार किया जाता है। एम-रेत को सप्लाई करने से पहले लैब में जांच करके ही आगे भेजा जाता है।

पीएम मोदी ने भी सराहा
पीएम मोदी इंजिनियर वजीर खान ने बताया कि एम-रेत को तैयार करने के लिए पूरी टीम की कार्य करती है। इसको प्लांट में पानी से वाशिंग कर केमिकल के माध्यम से तैयार किया जाता है। ऑपरेटर रिंकू ने बताया कि एम-रेत को तैयार करने के प्लांट पर रात-दिन कार्य किया जाता है, यह आधुनिक मशीन से तैयार करते हैं। क्रशर संचालक अजीत का कहना है कि एम-रेत को तैयार करने में इंजिनियर, स्पेशलिस्टों की पूरी टीम कार्य करती है। यह चरखी दादरी के गर्व की बात है कि यहां का एम-रेत संसद भवन को संवारा और पीएम मोदी ने भी इसे सराहा है।

.


What do you think?

दिल्ली में गहलोत और पायलट के बीच सुलह का प्रयास, पढ़ें 4 विकल्प

टाटा अल्ट्रोज़ आईसीएनजी फर्स्ट ड्राइव रिव्यू: भारत के लिए व्यावहारिक और किफायती हैच?