[ad_1]
न्यू ओर्लियंस हादसे के बाद तैनात पुलिस।
न्यू ओर्लियंस (अमेरिका)। अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में बुधवार को हुए आतंकी हमले का बेहद डरावना वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि हमलावर कितनी तेजी से लोगों को रौंदने के लिए कार दौड़ा रहा है। बार्बन स्ट्रीट में नये साल का जश्न मनाने को इकट्ठा हुए लोग हमलावर को खतरनाक तरीके से कार से लोगों को रौंदते देख अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर तेजी से भागने लगे। हमलावर अपनी कार से बहुत लोगों को रौंद डालना चाहता था। वीडियो में हमलावर खतरनाक ढंग से लोगों को कार से दौड़ाता नजर आ रहा है। जो भी इसकी चपेट में आए वह मारे गए या तो अपंग हो गए।
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बहुत से लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि मौत काफी अन्य लोगों के भी बिलकुल करीब से होकर निकली। मगर काफी संख्या में लोग किस्मत वाले रहे कि वह बच गए। बता दें कि बुधवार को न्यू आर्लियंस पर हुए आतंकी हमले में 15 लोग मारे गए थे। जबकि 35 से ज्यादा घायल हुए थे। एफबीआई के अनुसार हमले को अंजाम देने वाला मारा गए आतंकी की पहचान मोहम्मद शम्सुद्दीन के रूप में हुई थी। वह पूर्व अमेरिकी नौसैनिक था, जिसका जन्म अमेरिका के टेक्सास में हुआ था।
आईएस का था आतंकी
मारा गए आतंकी का तार आईएसआईएस से जुड़ रहा है। एफबीआई ने जांच में बताया है कि वह इस्लामिक स्टेट से प्रेरित था। उसके पास से इस्लामिक स्टेट का झंडा भी बराबद हुआ है। साथ ही उसके वाहन से बड़ी संख्या में विस्फोटक और हथियार भी पाए गए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एफबीआई के हवाले बताया कि उसने अकेले ही घटना को अंजाम दिया था।
[ad_2]
New Orleans आतंकी हमले का हॉरर Video आया सामने, कितनी स्पीड से लोगों को रौंद रहा था – India TV Hindi