
[ad_1]
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़
प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में राजधानी दिल्ली से भी भारी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यहां कुंभ के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। इस दौरान ज्यादातर लोगों के पास टिकट नहीं था। इस कारण प्लैटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ होने के चलते भगदड़ मच गई। भगदड़ के कारण प्लैटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर कई लोग बेहोश हो गए। हालांकि भगदड़ की घटना से रेलवे इनकार कर रहा है। रेलवे के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। दरअसल महाकुंभ के मद्देनजर ऑन डिमांड दो कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। उसी में यात्रा करने के लिए अचानक ही भारी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंच गए। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

4 महिलाएं रेलवे स्टेशन पर बेहोश
हालांकि दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट प्लैटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ से इनकार कर रही है। हालांकि कई लोगों के बेहोश होने की बात कही जा रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की वजह से 4 महिला यात्री बेहोश हो गईं। हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस हालात को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। बता दें कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी तैनात कर दिया गया है। साथ ही दिल्ली पुलिस भी मोर्चा संभाले हुए है। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक है और देश की राष्ट्रीय राजधानी में यह रेलवे स्टेशन है। ऐसे में प्रतिदिन लाखों लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आते हैं और यहां से जाते भी हैं।
भगदड़ की घटना से रेलवे का इनकार
बता दें कि रेलवे द्वारा भगदड़ की घटना से इनकार किया जा रहा है। लेकिन इंडिया टीवी से बात करते हुए यात्रियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी और कोई व्यवस्था नहीं थी। बताया जा रहा है कि अचानक से प्लैटफॉर्म नंबर 14 और 15 अचानक भीड़ बढ़ी और घुटन होने लगी। इसके बाद मची भगदड़ में 4 महिलाएं बेहोश हो गईं, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल भिजवाय गया।
[ad_2]
New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, घटी ये घटना – India TV Hindi