in

Netflix यूजर्स के लिए बुरी खबर! कंपनी ने महंगे कर दिए प्लान, बताई यह वजह Today Tech News

Netflix यूजर्स के लिए बुरी खबर! कंपनी ने महंगे कर दिए प्लान, बताई यह वजह Today Tech News

[ad_1]

Netflix देखने वाले लोगों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. दरअसल, कंपनी ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कंपनी ने यह जानकारी भी दी कि उसने छुट्टियों के सीजन में 1.9 करोड़ और बीते पूरे साल में करीब 3 करोड़ नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं. अपने निवेशकों को भेजे पत्र में कंपनी ने अपने मुनाफे की भी जानकारी दी है, जिसके बाद इसके शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला था. 

इस वजह से बढ़ा रही है कीमत

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि फिल्मों और शोज पर लगातार निवेश किया जा रहा है. इसलिए कई मौकों पर कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स से थोड़ी अधिक रकम चुकाने को कहती है ताकि वह नेटफ्लिक्स को बेहतर बनाने पर और निवेश कर सके. कंपनी ने बताया कि वह एंगेजमेंट के मामले में मार्केट में लीडरशिप पोजीशन पर बनी हुई है. एक पेड सब्सक्राइबर रोजाना औसतन 2 घंटे प्लेटफॉर्म पर बीता रहा है.

एड वाले प्लान के कारण आ रहे ज्यादा सब्सक्राइबर

कंपनी ने कहा कि उसके 55 प्रतिशत सब्सक्राइबर एड वाले प्लान को चुन रहे हैं और इसमें पिछली तिमाही के मुकाबले 30 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. इस साल कंपनी अपने एड बिजनेस को बढ़ाने पर ध्यान देगी.

इन देशों में लागू होगी बढ़ी हुई कीमत

नेटफ्लिक्स के बढ़े हुए प्लान की कीमतें फिलहाल अर्जेंटीना, कनाडा, पुर्तगाल और अमेरिका में लागू होगी. अमेरिका में कंपनी ने अपने प्लान की कीमत में 2 डॉलर का इजाफा कर दिया है. इसके बाद यहां प्रीमियम प्लान 25 डॉलर (लगभग 2,160 रुपये) प्रति महीने और स्टैंडर्ड प्लान 18 डॉलर (लगभग 1,555 रुपये) का हो गया है. एड वाला प्लान 1 डॉलर महंगा हुआ है और अब इसके लिए हर महीने 8 डॉलर (लगभग 690 रुपये) चुकाने होंगे. भारत में फिलहाल ग्राहकों के लिए कीमत नहीं बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें-

Airtel-Jio के बाद Vi ने भी लॉन्च किया वॉइस-ओनली प्लान, तीनों में से किस कंपनी का रिचार्ज सबसे सस्ता? देखें लिस्ट

[ad_2]
Netflix यूजर्स के लिए बुरी खबर! कंपनी ने महंगे कर दिए प्लान, बताई यह वजह

नेजल स्प्रे से हो सकेगा डिप्रेशन का इलाज! ‘स्प्रावाटो वैक्सीन’ को FDA ने दी मंजूरी Health Updates

नेजल स्प्रे से हो सकेगा डिप्रेशन का इलाज! ‘स्प्रावाटो वैक्सीन’ को FDA ने दी मंजूरी Health Updates

जय शाह MCC के वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार बोर्ड में:  WTC फाइनल से पहले 7 और 8 जून को लॉर्ड्स में होगी बैठक Today Sports News

जय शाह MCC के वर्ल्ड क्रिकेट कनेक्ट्स सलाहकार बोर्ड में: WTC फाइनल से पहले 7 और 8 जून को लॉर्ड्स में होगी बैठक Today Sports News