in

Netflix और JioHotstar जैसी Apps का सब्सक्रिप्शन है मंहगा? पैसे बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Today Tech News

Netflix और JioHotstar जैसी Apps का सब्सक्रिप्शन है मंहगा? पैसे बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Today Tech News

[ad_1]

OTT प्लेटफॉर्म्स आने के बाद कंटेट देखने का तरीका ही बदल गया है. अब लोगों को अपनी मनपसंद मूवी देखने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. अब Netflix, JioHotstar और Amazon Prime Video समेत कई OTT प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं, जो घर बैठे फिल्मों से लेकर स्पोर्ट्स और लाइव टीवी चैनल से लेकर टीवी सीरियल्स तक देखने की सुविधा देते हैं. हालांकि, इनके महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान आपकी जेब का बोझ बढ़ा सकते हैं. आज हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो कर आप इनके सब्सक्रिप्शन की लागत को कम कर सकते हैं.

सालाना प्लान चुनें

अधिकतर OTT प्लेटफॉर्म अपने सालाना प्लान पर डिस्काउंट प्रदान करते हैं. इस तरह मंथली प्लान की जगह सालाना प्लान लेकर पैसे बचाए जा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर जियोहॉटस्टार का एक महीने का प्रीमियम प्लान 299 रुपये का है, वहीं इसका सालाना प्लान केवल 1,499 रुपये का है. अगर कोई मंथली प्रीमियम प्लान लेता है तो उसे 12 महीने के लिए 3588 रुपये चुकाने होंगे, वहीं सालाना प्लान लेकर वह 2000 रुपये से अधिक बचा सकता है.

दूसरों के साथ प्लान शेयर करें

जियोहॉटस्टार और नेटफ्लिक्स समेत लगभग सभी प्लेटफॉर्म अकाउंट शेयर करने की सुविधा देते हैं. इस तरह अपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ अपना अकाउंट शेयर कर पैसे बचाए जा सकते हैं. जियोहॉटस्टार के प्रीमियम प्लान में एक साथ 4 डिवाइस पर कंटेट एक्सेस किया जा सकता है. इस तरह 1499 रुपये चार लोगों के बीच स्प्लिट किए जा सकते हैं. इस तरीके से भी लागत कम हो जाएगी.

मोबाइल रिचार्ज के साथ लें फ्री सब्सक्रिप्शन का मजा

जियो, वोडाफोन और एयरटेल अपने कई रिचार्ज प्लान के साथ OTT सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. इस तरह से भी बिना सब्सक्रिप्शन लिए भी इन प्लेटफॉर्म पर कंटेट एक्सेस किया जा सकता है. जियो के 1029 रुपये के रिचार्ज में डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ 3 महीने के लिए Amazon Lite मेंबरशिप ऑफर की जा रही है. इसी तरह एयरटेल के 1798 रुपये के प्लान में डेटा के साथ 84 दिनों के लिए नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें-

Android 16 में वापस आ सकता है दशकों पुराना यह फीचर, रिलीज डेट भी आई सामने

[ad_2]
Netflix और JioHotstar जैसी Apps का सब्सक्रिप्शन है मंहगा? पैसे बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Trump to lead task force preparing for 2026 World Cup Today World News

Trump to lead task force preparing for 2026 World Cup Today World News

France begins handing over military bases to Senegal Today World News

France begins handing over military bases to Senegal Today World News