in

NEET में केशव मित्तल बने पंजाब टॉपर: ऑल इंडिया में 7वीं रैंक हासिल की, टॉप 100 में प्रदेश के 9 स्टूडेंट शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

NEET में केशव मित्तल बने पंजाब टॉपर:  ऑल इंडिया में 7वीं रैंक हासिल की, टॉप 100 में प्रदेश के 9 स्टूडेंट शामिल – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एनटीए की ओर से जारी नतीजों में पंजाब के केशव मित्तल ने ऑल इंडिया रैंक 7 और पंजाब में टॉप किया है। इसके बाद ऑल इंडिया रैंक 28 नंबर पर रहे हिमांक बघेल ने पंजाब में दूसरा स्थान हा

.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2025 के रिजल्ट के अनुसार केशव ने ऑल इंडिया रैंक सातवां हासिल करते हुए 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, हिमांक ने भी 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, मगर केशव से उनके नंबर कुछ पॉइंट्स कम हैं। नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET)-2025 का ये रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर आया है।

पंजाब के इन बच्चों ने किया टॉप….

पहला स्थान केशव मित्तल (ऑल इंडिया रैंक-7)

दूसरा स्थान हिमांक बघेल (ऑल इंडिया रैंक-28)

तीसरा स्थान मोहम्मद समीर (ऑल इंडिया रैंक-33)

चौथा स्थान नवीन मित्तल (ऑल इंडिया रैंक-49)

पांचवां स्थान तिशा जैन (ऑल इंडिया रैंक-51)

छठे स्थान अरमान बेरी (ऑल इंडिया रैंक-77)

सातवें स्थान पर राघव गोयल (ऑल इंडिया रैंक-87)

आठवें स्थान पर जानव बंसल (ऑल इंडिया रैंक-89)

नौवां स्थान रूपेश गर्ग (ऑल इंडिया रैंक-97)

[ad_2]
NEET में केशव मित्तल बने पंजाब टॉपर: ऑल इंडिया में 7वीं रैंक हासिल की, टॉप 100 में प्रदेश के 9 स्टूडेंट शामिल – Chandigarh News

तीर्थ यात्रा का है प्लान या जाना है काशी, बल्लभगढ़ बस अड्डे से मिलती है सीधी और नियमित बस सेवा Haryana News & Updates

तीर्थ यात्रा का है प्लान या जाना है काशी, बल्लभगढ़ बस अड्डे से मिलती है सीधी और नियमित बस सेवा Haryana News & Updates

SBI ने ‘अमृत वृष्टि’ डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरें घटाईं:  इसमें अब 7.10% तक ब्याज मिलेगा, यहां देखें नई इंटरेस्ट रेट्स Business News & Hub

SBI ने ‘अमृत वृष्टि’ डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरें घटाईं: इसमें अब 7.10% तक ब्याज मिलेगा, यहां देखें नई इंटरेस्ट रेट्स Business News & Hub