[ad_1]
Indian athlete wedding: ओलंपियन नीरज चोपड़ा कुमारहट्टी-नाहन नेशनल हाईवे-पांच पर गांधीग्राम के पास एक निजी रिसोर्ट में गुपचुप तरीके से हिमानी मोर के साथ विवाह के बंधन में बंधे। हिमाचल की शांत वादियों के बीच नीरज चोपड़ा ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की। शादी में केवल 66 करीबी लोग शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया में शादी की तस्वीर को साझा किया। सूत्रों के मुताबिक शादी की अवधि के दौरान रिसोर्ट कर्मचारियों और आए मेहमानों के मोबाइल भी जमा कर दिए थे। यही नहीं सीसीटीवी पर भी टेप लगाकर वैवाहिक रस्मों को पूरा किया गया। विवाह के बाद वे तुरंत रिसोर्ट से चले गए। इसके बाद ही मोबाइल कर्मचारियों को दिए गए।
हिमानी के ताऊ का बेटा 16 बार रहा हिंद केसरी
हिमानी के पिता चांदराम मोर सर्कल कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। पिता ने गांव में स्टेडियम भी बना रखा है। उनके ताऊ रामकुमार मोर के पुत्र इंस्पेक्टर नवीन मोर 16 बार हिंद केसरी रह चुके हैं। वह भीम अवॉर्ड से सम्मानित हैं। वहीं दूसरे भाई जोशिल मोर भी पहलवान हैं। ताऊ सुखबीर मोर के बेटे प्रवीण अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज रहे हैं।
[ad_2]
Neeraj Chopra Wedding: हिमानी ने दूसरी कक्षा में थामा था रैकेट, परिचित ने की थी ये टिप्पणी; चुप रहे थे परिजन