[ad_1]
नई दिल्ली. अगर आप एनसीआर के किसी शहर में प्रापर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो गाजियाबाद सबसे बेहतर सबित हो सकता है. यहां पर अभी सरकारी योजना के फ्लैट करीब आधे दामों में मिल रहे हैं. ये फ्लैट उत्तर प्रदेश आवास विकास योजना के हैं, लेकिन जल्द ही यहां पर प्रॉपर्टी में बूम आने की संभावना है. इसकी वजह जानकर आप भी यही कहेंगे. आइए जानते हैं रेट में बढ़ोत्तरी के क्या कारण हैं?
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद सोनिया बिहार बॉर्डर के करीब मंडोला विहार योजना है. इस योजना में एक, दो, तीन और चार बीएचके के कुल मिलाकर 4229 फ्लैट्स खाली पड़े हुए हैं. आवास विकास परिषद ने 15 अगस्त से इन फ्लैटों की योजना लांच की है, जो 15 अक्तूबर तक चलेगी.
फ्लैटों में 42 फीसदी की छूट
आवास विकास के गाजियाबाद जोन के उप आवास आयुक्त अजय अमबिष्ट के अनुसार इन फ्लैटों की कीमत में 42 फीसदी की छूट दी जा रही है. इस योजना के अंतर्गत 60 दिन में एकमुश्त भुगतान पर फ्लैट के कुल मूल्य पर पांच प्रतिशत की और छूट मिलेगी. फ्लैट जहां है जैसा है के आधार पर आवंटित किया जाएगा. पंजीकरण के लिए आवास विकास परिषद संपत्ति कार्यालय वसुंधरा से या विभाग की साइट से भी जानकारी ले सकते हैं.
प्रॉपर्टी में बूम आने की वजह
मंडोला विहार योजना 2700 एकड़ में फैली है. योजना में कुल 9068 फ्लैट हैं जिनमें से 4839 फ्लैट बिक चुके हैं, जबकि 4229 फ्लैट अभी खाली हैं. इन फ्लैटों को परिषद जल्दी बेचना चाह रहा है. यह योजना निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर बनी है. एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद अक्षरधाम से योजना तक पहुंचने में करीब 15 मिनट का समय लगेगा. एक्सप्रेसवे लगभग तैयार हो गया है. इसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है. सितंबर में इसके शुरू करने की पूरी संभावना है. एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद यहां पर प्रापर्टी में बूम आने की पूरी संभावना है, क्योंकि बाद में दिल्ली से कुछ ही मिनटों में इस योजना तक पहुंचा जा सकता है.
इसलिए अभी सस्ते हैं फ्लैट
एनसीआर में प्रापर्टी के एक्सपर्ट ब्रिजेन्दर चौधरी बताते हैं कि अभी दिल्ली से मंडोला विहार पहुंचने में काफी समय लगता है. कारण लोनी बॉर्डर और शिव विहार होकर पहुंचना पड़ता है, जिसमें काफी समय लगता है. इस वजह से यहां पर अभी प्रापर्टी के रेट कम हैं. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे बनने के बाद प्रापर्टी के रेट तेजी से बढ़ने की संभावना है.
Tags: Ghaziabad News, NCR News, Own flat, Property
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 10:02 IST
[ad_2]