in

NCC में कैसे पाएं करियर में बड़ा मौका…? जानिए ज्वाइनिंग प्रोसेस और फायदे! Haryana News & Updates

NCC में कैसे पाएं करियर में बड़ा मौका…? जानिए ज्वाइनिंग प्रोसेस और फायदे! Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

NCC Faridabad: फरीदाबाद के डीएवी शताब्दी कॉलेज के एनसीसी कैडेट कैप्टन अभिषेक चौहान को कैडेट वेलफेयर सोसाइटी योजना के तहत छात्रवृत्ति दी गई है. यह छात्रवृत्ति उन्हें हरियाणा नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन व…और पढ़ें

X

अभिषेक चौहान को एनसीसी छात्रवृत्ति नई ऊँचाई पर.

हाइलाइट्स

  • अभिषेक चौहान को CWS योजना के तहत छात्रवृत्ति मिली.
  • एनसीसी जॉइन करने से डिफेंस सेक्टर में भर्ती आसान होती है.
  • एनसीसी जॉइन करने की उम्र सीमा 18 से 24 साल है.

फरीदाबाद. डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के एनसीसी कैडेट कैप्टन अभिषेक चौहान को कैडेट वेलफेयर सोसाइटी (CWS) योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की गई है. यह छात्रवृत्ति उन्हें 1 हरियाणा नेवल यूनिट फरीदाबाद के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन (इंडियन नेवी) विक्रम सैगट ने दी. हर साल पूरे देश से 1000 एनसीसी कैडेट्स को 6000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है, जिसमें सिर्फ शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट कैडेट्स को चुना जाता है.

अभिषेक चौहान, जो डीएवी शताब्दी कॉलेज में बीसीए के अंतिम वर्ष के छात्र हैं, ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है.

कॉलेज की प्राचार्या की बधाई और शुभकामनाएं
कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने अभिषेक और उनके परिवार को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह सफलता कॉलेज की एनसीसी यूनिट की लगातार उपलब्धियों में एक और महत्वपूर्ण कदम है. कॉलेज का एनसीसी विभाग छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और पढ़ाई में बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहा है. एनसीसी का सर्टिफिकेट आगे जाकर आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में भर्ती में भी काफी मदद करता है.

अभिषेक चौहान ने साझा किए एनसीसी के अनुभव
Local18 से बातचीत में अभिषेक चौहान ने अपनी एनसीसी की यात्रा के अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि यह उनका एनसीसी में तीसरा साल था और तीन साल की यह जर्नी बेहद शानदार रही. एनसीसी जॉइन करने के बाद उन्हें कई नए अनुभव और अवसर मिले. उन्होंने कहा कि एनसीसी में हम अपनी इच्छा से शामिल होते हैं, इसमें मिलिट्री जैसा अनुशासन और लुक मिलता है. कॉलेज के साथ-साथ अलग-अलग कैंप्स में भी ट्रेनिंग मिलती है. हमारा कैंप महाराष्ट्र में लगा था, जहां काफी कुछ सीखने को मिला.

#

एनसीसी जॉइन करने की प्रक्रिया
अभिषेक ने एनसीसी जॉइन करने की प्रक्रिया भी समझाई. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद के 6 कॉलेजों में एनसीसी की सुविधा है, जैसे डीएवी कॉलेज, अग्रवाल कॉलेज, YMCA और नेहरू कॉलेज. एनसीसी जॉइन करने के लिए पहले कॉलेज में एडमिशन लेना पड़ता है, फिर अगस्त में वैकेंसी निकलती है. उसके बाद फिजिकल टेस्ट, रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए सिलेक्शन होता है.

एनसीसी से डिफेंस सेक्टर में भर्ती में मदद
अभिषेक ने कहा कि एनसीसी करने से भविष्य में डिफेंस सेक्टर में भर्ती आसान हो जाती है, क्योंकि एनसीसी सर्टिफिकेट के कारण डायरेक्ट इंटरव्यू और सिलेक्शन का मौका मिलता है. एनसीसी जॉइन करने की उम्र सीमा 18 से 24 साल तक है और लड़कियों के लिए भी समान अवसर हैं. अपनी बात खत्म करते हुए अभिषेक ने कहा कि एनसीसी से मिला अनुशासन और अनुभव जीवनभर साथ रहता है.

homecareer

#

NCC में कैसे पाएं करियर में बड़ा मौका…? जानिए ज्वाइनिंग प्रोसेस और फायदे!

[ad_2]

कमर की चौड़ाई उम्र बढ़ने पर क्यों बढ़ती है? नए रिसर्च में हुआ खुलासा Health Updates

कमर की चौड़ाई उम्र बढ़ने पर क्यों बढ़ती है? नए रिसर्च में हुआ खुलासा Health Updates

Amol Parasher-led comedy series Gram Chikitsalay gets premiere date Latest Entertainment News

Amol Parasher-led comedy series Gram Chikitsalay gets premiere date Latest Entertainment News