[ad_1]
Last Updated:
Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि के मौके पर अंबाला के बाजारों में माता की भक्ति और खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा है. इस बार डिजाइनर चुनरियों और चिमनी वाली ज्योतों की डिमांड तेजी से बढ़ी है, और लोग अपनी खरीदारी में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
नवरात्रि को लेकर अंबाला के बाजारों में इस बार खूब रौनक और चहल-पहल देखने को मिल रही है. दुकानों पर माता की चुनरियां, मूर्तियां, ज्योत, पूजन सामग्री और सजावटी सामान की बहार साफतौर पर देखी जा सकती है. इस बार दुकानदारों ने सजावट में कोई कसर नहीं छोड़ी है और खरीदार भी खूब खरीदारी कर रहे हैं. माता रानी की मूर्तियों की बात करें तो बाजार में 100 से लेकर 450 रुपए तक की मूर्तियां उपलब्ध हैं और हर आकार और डिजाइन की मूर्तियां दुकानों की शोभा बढ़ा रही हैं. इसी तरह माता की पोशाकें भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, जिनकी कीमत 50 रुपए से शुरू होकर 600 रुपए तक है.
खास बात यह है कि इस बार नवरात्रि को लेकर बाजारों में आई चिमनी वाली अखंड ज्योत भी ग्राहकों का ध्यान खींच रही है. यह पीतल से बनी विशेष ज्योत है, जिसमें बत्ती को एडजस्ट किया जा सकता है और इसका खास फायदा यह है कि पंखा चलने या हवा के कारण ज्योत बुझती नहीं है. इसकी कीमत करीब 600 रुपए है. वहीं, पैक्ड रूप में छोटी अखंड ज्योत की बत्ती 10 रुपए की मिल रही है. इस बार बाजार में एक और नया प्रोडक्ट आया है मेटल पॉलिश लिक्विड, जिसकी डिमांड भी लगातार बढ़ रही है. इसके जरिए लोग अपनी पुरानी ज्योत को चमका कर एकदम नई जैसी बना सकते हैं और यह खूब खरीदी जा रही है.
इन चीजों की बढ़ी डिमांड
नवरात्रि को लेकर अंबाला के बाजारों में खूब खरीददारी कर रहे लोग. इस बारे में लोकल 18 को जानकारी देते हुए दुकानदार ममता रानी ने बताया कि नवरात्रि को लेकर लोग अपने घरों को सजा रहे हैं और बाजारों में माता रानी की चुनरिया खूब बिक रही है. उन्होंने बताया कि माता रानी के श्रृंगार की भी खूब डिमांड हो रही है और माता रानी की चूड़ियां भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
अंबाला के बाजारों में रौनक
दुकानदार नितिन कपूर ने बताया कि इस बार नवरात्रि को लेकर बाजार में खूब रौनक देखने को मिल रही है और भारी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे हैं. नवरात्रि को लेकर पूजा की सामग्री और माता की ज्योत लोग अपने घर लेकर जा रहे हैं. किरण कपूर ने बताया कि कल से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है इसलिए वह बाजार में खरीदारी करने आई हैं. उन्होंने कहा कि वह माता रानी के लिए चुनरी और हवन सामग्री लेकर जा रही हैं और अब वह 9 दिनों तक माता रानी की पूजा करेंगी. नवरात्रि को लेकर वह 6 महीने तक इंतजार करती हैं और इसके बाद विधि विधान से पूजा करती हैं.
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें
[ad_2]


