National Herald Case: कांग्रेस ने जयपुर में राजभवन का सांकेतिक घेराव किया, डोटासरा बोले-यह झूठा मामला बनाया गया है


जयपुर : केंद्र सरकार की कथित दमनकारी नीतियों तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को यहां राजधानी में राजभवन का सांकेतिक घेराव कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के मामले को झूठा बताते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने देश के असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए यह साजिश रची है।

कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजभवन के पास सिविल लाइंस फाटक पर धरना दिया। डोटासरा ने वहां अपने संबोधन में कहा, ‘‘ राहुल गांधी के खिलाफ जो यह झूठा मामला बनाया गया है, यह बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश है। ’’

उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन कर पुतला दहन करेंगे। धरना-प्रदर्शन को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और अशोक चांदना ने भी संबोधित किया।

‘अग्निपथ’ के विरोध का कांग्रेस ने किया आह्वान, मंत्री बोले- यूनिवर्सिटी के जवानों को लेकर सड़कों पर निकलेंगे

.


What do you think?

1 का 5! 5 गुना ज्यादा कैश निकालने के लिए एटीएम पर उमड़े लोग

‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ राजस्थान में कई जगह युवाओं का प्रदर्शन