{“_id”:”676f8376da48da5dd70c8bd5″,”slug”:”fire-broke-out-in-narnaul-civil-hospital-at-night-due-to-short-circuit-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Narnaul: सिविल अस्पताल में रात के समय शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, दमकल गाड़ी ने रात एक बजे पाया काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारनौल नागरिक अस्पताल – फोटो : संवाद
विस्तार
नारनौल के नागरिक अस्पताल में रात के करीब एक बजे पुरानी बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण मरीजों में भगदड़ मच गई। हालांकि शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काबू पा लिया। जिसकी वजह से हादसा होने से टल गया। इसके अलावा जहां आगजनी हुई इसके नजदीक ही जच्चा बच्चा वार्ड भी है।
Trending Videos
जैसे ही अस्पताल प्रशासन को आग लगने की सूचना मिली, आनन फानन में वार्ड को खाली करवा लिया गया। मेडिकल ऑफिसर की अगर मानें तो यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, जिस पर काबू पा लिया गया। मरीजों का कहना है कि अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से धुआं फैलने लग गया था। मरीजों में और उनके परिजनों में भगदड़ मच गई।
नारनौल के नागरिक अस्पताल की जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसे लगभग 15 साल पहले कंडम घोषित किया जा चुका है। बावजूद इसके इस बिल्डिंग में अनेक डॉक्टरों के ओपीडी, मरीज को दी जाने वाली दवाई का कमरा, रजिस्ट्रेशन, अस्पताल अधीक्षक का कार्यालय, ईसीजी का कमरा, यहां तक की जच्चा बच्चा वार्ड और ऑपरेशन थिएटर भी इसी बिल्डिंग में है।
[ad_2]
Narnaul: सिविल अस्पताल में रात के समय शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग, दमकल गाड़ी ने रात एक बजे पाया काबू