{“_id”:”675bd4f559599641a3021bf0″,”slug”:”made-nude-video-over-phone-in-narnaul-then-duped-of-22-thousand-rupees-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Narnaul: फोन कर बनाई नग्न वीडियो, फिर लगाई 22 हजार रुपये की चपत; डीएसपी बनकर लकड़ी को गिरफ्तार करने की बात कही”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नारनौल में साइबर ठगी के लगातार लोग शिकार हो रहे हैं। इसमें एक नग्न वीडियो बनाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसके बाद साइबर ठग वीडियो डिलीट करने की एवज में रुपये की मांग करते हैं। अब ऐसा ही मामला नारनौल क्षेत्र के व्यक्ति के साथ घटित हुआ है। पुलिस शिकायत में नूनी कला निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह खेती बाड़ी का कार्य करता है। 27 अक्तूबर को उसके वाट्सएप पर रात के साढे दस बजे एक वीडियो काल आई।
Trending Videos
जब उसने फोन उठाया तो एक नग्न तस्वीर वाली वीडियो चालू हो गई। इसके बाद उसने फोन काट दिया। इसके बाद एक युवती का फोन आया, उसने कहा कि आपका वीडियो बना लिया है। उसे वह वायरल कर रही है। इसके लिए वह रात को भी बार-बार फोन करती रही। इसके बाद कोई फोन नही आया। 29 अक्तूबर को एक और वीडियो काल आई, उसने अपने आपको डीएसपी अजय ठाकुर बताया।
उसने कहा कि आपका वीडियो यूटीयूबी पर चला गया है। उसे डिलीट करना है और लड़की को गिरफ्तार किया जाएगा। इस पर एक नंबर दिया गया, जिस पर 22000 हजार रुपये डालने के लिए कहा। उसने कहा कि 20 हजार वापस होंगे, वहीं 2000 रुपये सिस्टम के लगेंगे। इसके बाद आपकी फोटो डिलीट कर दी जाएगी। जैसे ही उसने 22 हजार रुपये डाले, तुरंत दोबारा 22 हजार डालने के लिए फोन आ गया। पीड़ित ने रुपये देने से मना कर दिया और पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
[ad_2]
Narnaul: फोन कर बनाई नग्न वीडियो, फिर लगाई 22 हजार रुपये की चपत; डीएसपी बनकर लकड़ी को गिरफ्तार करने की बात कही