in

Narnaul: जहर निगलने वाले परिवार के मुखिया ने भी तोड़ा दम, बेटे की हालात स्थिर; सूदखोरों से थे परेशान haryanacircle.com

Narnaul: जहर निगलने वाले परिवार के मुखिया ने भी तोड़ा दम, बेटे की हालात स्थिर; सूदखोरों से थे परेशान  haryanacircle.com

[ad_1]


पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश की शुरू।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नारनौल के गुरुनानकपुरा मोहल्ले में सूदखोरों से परेशान जहर निगलने वाले परिवार के मुखिया ने रोहतक पीजीआई ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं उसके बेटे गगनदीप की हालात स्थिर बताई जा रही है। इस मामले में मां-बेटे की रात को ही मौत हो चुकी है। इस दौरान उनके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। 

Trending Videos

रविवार शाम को अपनी थार गाड़ी में सवार होकर आशीष, उनकी पत्नी रूपेंद्र कौर, बेटा गगनदीप और शामदीप नीरपुर फ्लाई ओवर के आगे तुर्कियावास मोड़ के पास पहुंचे। जहां चारों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहरीला पदार्थ निगलने के बाद उन्होंने अपने परिचितों को मैसेज भी कर दिया। इसके बाद उन्हें अटेली अस्पताल में ले जाया गया, जहां रूपेंद्र कौर व शामदीप को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं आशीष व गगनदीप को नारनौल के नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया। जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। इस दौरान आशीष ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं गगनदीप की हालात स्थिर बताई जा रही है। उनके पास मिले सुसाइड नोट में दो व्यक्तियों के नाम भी लिखे हुए हैं।

क्या है सुसाइड नोट में 

मैं रूपेंद्र कौर, आशीष ग्रोवर, गगनदीप और शामदीप जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं। मैंने जरूरत के लिए पैसा उधार लिए थे, हमारे पैसे जनवरी में आने हैं। लेकिन ये लोग हमें तब तक का टाइम नहीं  दे रहे हैं। इसलिए हम लोग आत्महत्या कर रहे हैं। हमारी मौत के लिए सोमवीर और अक्षय जिम्मेवार है। सुसाइड नोट में यह भी कहा गया है कि हमसे 60 हजार रुपये के बदले 15 लाख रुपये मांग रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

#

[ad_2]
Narnaul: जहर निगलने वाले परिवार के मुखिया ने भी तोड़ा दम, बेटे की हालात स्थिर; सूदखोरों से थे परेशान

लिफ्ट में दरार आने के बाद अटक गई 174 पर्यटकों की सांस, VIDEO में देखें कैसे बची जान – India TV Hindi Today World News

लिफ्ट में दरार आने के बाद अटक गई 174 पर्यटकों की सांस, VIDEO में देखें कैसे बची जान – India TV Hindi Today World News

पहले देश छूटा और अब पत्नी भी छोड़ेगी साथ, मुश्किल में फंसे हैं बशर अल असद  – India TV Hindi Today World News

पहले देश छूटा और अब पत्नी भी छोड़ेगी साथ, मुश्किल में फंसे हैं बशर अल असद – India TV Hindi Today World News