अगर आप सैलरी पाते हैं, EMI भरते हैं, सब्सिडी लेते हैं या Netflix जैसी किसी सर्विस का ऑटो-पेमेंट सेट किया है, तो यह वीडियो आपके लिए बेहद ज़रूरी है। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) 1 जुलाई 2025 से NACH 3.0 लॉन्च कर रहा है। यह नया अपडेट न सिर्फ बैंकिंग को तेज़ और सुरक्षित बनाएगा, बल्कि आपकी कई वित्तीय समस्याओं का समाधान भी करेगा। NACH (नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस) वह टेक्नोलॉजी है जो सैलरी, EMI, SIP, और सब्सिडी जैसे ट्रांजैक्शन्स को ऑटोमैटिकली प्रोसेस करती है। NACH 3.0 में बेहतर स्पीड, रियल-टाइम अलर्ट्स, सिक्योरिटी अपग्रेड्स और सेल्फ-सर्विस टूल्स जैसे कई फीचर्स जोड़े गए हैं। इससे सैलरी और EMI क्रेडिट पहले से तेज़ होगा, और ऑटोमैटिक अलर्ट्स के जरिए आपको ट्रांजैक्शन का स्टेटस तुरंत मिलेगा। जानिए, यह बदलाव आपकी बैंकिंग को कैसे बेहतर बनाएगा।
Source: https://www.abplive.com/videos/business/economy-nach-3-0-update-emi-salary-and-auto-payment-will-now-be-faster-paisa-live-2965853