in

Myanmar earthquake latest video: झूलती इमारतें और सड़कों पर हिचकोले लेते वाहन, कहीं फटी धरती तो कहीं पूल बना समंदर – India TV Hindi Today World News

Myanmar earthquake latest video: झूलती इमारतें और सड़कों पर हिचकोले लेते वाहन, कहीं फटी धरती तो कहीं पूल बना समंदर – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद के हालात को बयां करती तस्वीरें

नेपीडॉ/बैंकॉक: म्यांमार में आए प्रलयकारी भूकंप के ताजा VIDEO देख कर आपका भी दिल दहल जाएगा, आपकी सांसों की रफ्तार बढ़ जाएगी, आपके दिल की धड़कनें इंजन की तरह धड़कने लगेंगी। महाविनाशकारी भूकंप के ये वीडियो आपका दिमाग हिलाकर रख देंगे। शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के इस भूकंप से थाईलैंड तक भारी तबाही हुई है। इस भूकंप में अब तक 1000 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। साथ ही कई हजार लोग मलबे के नीचे अभी भी दबे हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।

म्यांमार और थाईलैंड के इस भयानक भूकंप के ताजे वीडियो में आपको गगनचुंबी इमारतें भी किसी झूले की तरह हिलती दिख और सैकड़ों वाहन सड़कों पर हिचकोले खाते देख सकेंगे।  इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सड़कों पर चल रहे वाहन अचानक हिचकोले खाने लगते हैं। ये वीडियो काफी ज्यादा भयावह है। 

वीडियो नंबर -1

वीडियो नंबर 2: इस वीडियो में एक गगनचुंबी इमारत में बने पूल में आपको समंदर जैसी लहरें उठती दिख रही हैं। इससे भूकंप की भयावहता का अंदाजा लगा सकते हैं।

वीडियो नंबर 3- इस वीडियो में एक घर ऐसे हिल रहा है, मानों किसी छोटे पेड़ को कोई शक्तिशाली तूफान जड़ तक जोर-जोर से हिला दे रहा हो। 

वीडियो नंबर 4-इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि 78वें फ्लोर पर स्काई वॉक करने पहुंचे लोग किस तरह बिल्डिंग के झूमने से दहशत में हैं। पास रखे सामान भी इधर से उधर स्लाइडिंग जैसे करते दिख रहे हैं।

वीडियो नंबर 5-यह वीडियो काफी खतरनाक दिख रहा है। इसमें धरती पूरी तरह फट गई है। यहां काफी गहराई में दरारें दिख रही हैं। 

वीडियो नंबर 6-इस वीडियो में भूकंप आने के बाद गगनचुंबी इमारत की छत पर बने पूल से पानी झरने की तरह गिरता दिख रहा है। इसमें भूकंप आने के समय एक व्यक्ति बिल्डिंग से लटका दिख रहा है, जो भूकंप से पहले बिल्डिंग की सफाई कर रहा था। वह काफी दहशत में दिख रहा है।

वीडियो नंबर 7-वहीं इस वीडियो में धरती फटने से अपने आप नल और जमीन से जगह-जगह पानी निकलने लग रहा है। 

वीडियो नंबर 8- ये वीडियो दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के रुइली में स्थित एक प्रसूति केंद्र का है, जहां भीषण भूकंप के बीच नर्सों ने नवजात शिशुओं की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया। बता दें कि जब म्यांमार में एक घातक भूकंप आया तो इसकी तीव्रता 7.7 थी, जिससे सीमा पार युन्नान तक तीव्र झटके महसूस किए गए। इस दौरान अस्पताल की बिल्डिंग भी झूलने लगी।

 

 

 

Latest World News



[ad_2]
Myanmar earthquake latest video: झूलती इमारतें और सड़कों पर हिचकोले लेते वाहन, कहीं फटी धरती तो कहीं पूल बना समंदर – India TV Hindi

गुरुग्राम के बसई चौक पर भीषण आग लगने के कारण 100 से ज्यादा झुग्गियां जली  Latest Haryana News

गुरुग्राम के बसई चौक पर भीषण आग लगने के कारण 100 से ज्यादा झुग्गियां जली Latest Haryana News

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, 2 की मौत:  51 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, इनमें प्रजातंत्र पार्टी के नेता भी; काठमांडू के कुछ इलाकों से कर्फ्यू हटा Today World News

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन, 2 की मौत: 51 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, इनमें प्रजातंत्र पार्टी के नेता भी; काठमांडू के कुछ इलाकों से कर्फ्यू हटा Today World News