in

Mutual Fund SIP से क्यों हो रहा मोहभंग, एसआईपी बंद कराने की क्यों लगी होड़! Business News & Hub

Mutual Fund SIP से क्यों हो रहा मोहभंग, एसआईपी बंद कराने की क्यों लगी होड़! Business News & Hub

[ad_1]

SIP Accounts Terminated: शेयर बाजार में गिरावट के दौर के साथ ही म्यूचुअल फंड निवेशकों में भी भगदड़ मची है. यहां तक कि मध्यवर्ग के पसंदीदा रहे म्यूचुअल फंड एसआईपी से भी लोगों को मोहभंग हो रहा है. दिसबंर महीने में एसआईपी खाते बंद कराने के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर महीने में 45 लाख एसआईपी खाते टर्मिनेट किए गए. जो एक महीने में ऑल टाइम हाई है.

इससे पहले मई 2024 में 44 लाख एसआईपी खाते बंद हुए थे. निवेशकों के इस रुख ने बाजार के दिग्गजों को चिंता में डाल दिया है. शेयर बाजार के दिग्गजों की चिंता इस बात को लेकर है कि पहले एसआईपी निवेशक बाजार की तात्कालिक उठापटक से प्रभावित नहीं होते थे और लॉन्ग टर्म निवेश के जरिए अच्छा रिटर्न हासिल करते थे. लेकिन एसआईपी निवेशकों में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट से वेल्थ पैदा करने का यह रुख खत्म हो रहा है.

नए एसआईपी खाता खुलवाने में भी आ रही कमी

एसआईपी खाते केवल बंद ही नहीं हो रहे हैं, बल्कि नए एसआईपी खातों के खुलने में भी कमी आ रही है. दिसंबर महीने में केवल नौ लाख एसआईपी खाते खोले गए, जो पिछले सात महीने में सबसे कम थे. एसआईपी इन्वेस्टर अपने इन्वेस्टमेंट को रुपये के मूल्य के आधार पर लॉन्ग टर्म कंपाउंडिंग में रिटर्न को देखते हैं. इसके बावजूद खाता खुलवाने में कमी चिंताजनक है. 

इन्वेस्टमेंट प्रॉडक्ट को लेकर हो रहे गलत फैसले 

फाइनेंशियल मार्केट के जानकारों का कहना है कि इन्वेस्टमेंट प्रॉडक्ट को चुनने में लापरवाही या समझदारी की कमी कभी-कभी घाटे का सौदा करा देती है. खासकर जो फाइनेंशियल मार्केट के लिए नए हैं, उनके साथ ऐसा हो जाता है. एक शेयर मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि एसआईपी निवेशक हाल के परफॉर्मेंस और सालभर के रिटर्न के आधार पर फंड का चुनाव करते हैं.

शॉर्ट टर्म आउटपरफॉर्मेंस और अंडरपरफॉर्मेंस आते-जाते रहते हैं. कभी-कभी तो अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले फंड भी मार्केट कंडीशन या मैनेजमेंट स्ट्रेटजी में बदलाव के कारण अपने बेंचमार्क से नीचे गिर जाते हैं. इसलिए निवेशकों को ऐसी स्थिति में शांत होकर विचार करने चाहिए. क्योंकि, भारत में एसआईपी म्यूचुअल फंड अभी भी मजबूत स्थिति में है और लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 

दुनिया के बड़े रईस इस इंडस्ट्री में लगा रहे हैं मोटा पैसा, मुकेश अंबानी ने भी किया बड़े निवेश का ऐलान

[ad_2]
Mutual Fund SIP से क्यों हो रहा मोहभंग, एसआईपी बंद कराने की क्यों लगी होड़!

IND vs ENG 2nd T20I मैच जानें कितने बजे होगा शुरू, कैसे देख पाएंगे मुकाबले की लाइव – India TV Hindi Today Sports News

IND vs ENG 2nd T20I मैच जानें कितने बजे होगा शुरू, कैसे देख पाएंगे मुकाबले की लाइव – India TV Hindi Today Sports News

रणजी ट्रॉफी के दौरान ऋषभ पंत ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल Today Sports News

रणजी ट्रॉफी के दौरान ऋषभ पंत ने किया कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल Today Sports News