संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 07 Jun 2022 09:13 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
झज्जर के सिलानी गांव के पास एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले प्रवासी श्रमिक ने घरेलू कलह के चलते कस्सी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और एफएसएल टीम को ही मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी हजारीलाल पत्नी मालती के साथ जीवन ईट भट्ठे पर काम करने के लिए आया था। सोमवार की रात के समय उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया और सोमवार देर रात करीब 3 बजे उसने अपनी पत्नी की कस्सी से काटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। – दीपक कुमार, थाना प्रभारी सदर, झज्जर।
.