in

Murder: गर्दन बुरी तरह काटी और मुंह पर कई वार…हरियाणा पुलिस के जवान के भाई की बेरहमी से हत्या Haryana News & Updates

Murder: गर्दन बुरी तरह काटी और मुंह पर कई वार…हरियाणा पुलिस के जवान के भाई की बेरहमी से हत्या Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

#

Yamuna Nagar Murder: यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्री एरिया पार्ट 2 में पुलिस कर्मचारी के भाई भारत भूषण की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या लूटपाट के इरादे से नहीं की गई, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्री एरिया पार्ट 2 में आज सुबह मुंडाखेड़ा निवासी भारत भूषण का शव खून से लथपथ हालत में मिला.

हाइलाइट्स

  • यमुनानगर में पुलिसकर्मी के भाई की निर्मम हत्या.
  • हत्या लूटपाट के इरादे से नहीं की गई.
  • पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

परवेज खान

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्री एरिया पार्ट 2 की सुनसान सड़कों पर देर रात एक पुलिस कर्मचारी के भाई की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक के गले पर कई वार किए गए थे, जिससे उसकी मौत हो गई. परिवार के लोग इस हत्या को लेकर किसी से कोई रंजिश या लूटपाट की बात नहीं कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्री एरिया पार्ट 2 में आज सुबह मुंडाखेड़ा निवासी भारत भूषण का शव खून से लथपथ हालत में मिला. मृतक की गर्दन बुरी तरह कटी हुई थी और मुंह पर कई धारदार हथियार से वार किए गए थे. भारत भूषण एक टांग से अपाहिज भी थे. जहां शव मिला, वहीं उनकी कार भी खड़ी थी और कार का एक दरवाजा खुला हुआ था. सुबह जब इलाके से गुजर रहे लोगों ने खून से लथपथ शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने आसपास के इलाके में सर्च भी किया, लेकिन हथियार नहीं मिला. पुलिस ने इस मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने हालात को देखते हुए क्राइम टीमों को भी मौके पर बुला लिया. सीन ऑफ क्राइम टीम भी मौके पर पहुंच गई. कार के अंदर से पुलिस को शराब की बोतल और मृतक का मोबाइल मिला, जबकि मृतक के हाथ में घड़ी और सोने का कड़ा भी था. इससे साफ है कि हत्या लूटपाट के इरादे से नहीं की गई. यह कोई रंजिश का मामला हो सकता है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

#

इलाका सुनसान और जंगल का है

मृतक का भाई कर्मवीर सिंह का कहना है कि जिस जगह पर हत्या हुई, वहां भारत भूषण का आना-जाना नहीं था. उनका घर हाईवे पर है और यह इलाका सुनसान और जंगल का है. शाम 6:00 बजे भारत भूषण घर से निकले थे और उसके बाद वह घर नहीं लौटे और फोन भी नहीं उठा रहे थे. इसके बाद परिजनों ने थाने में संपर्क कर लोकेशन निकलवाई तो मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया पार्ट 2 में उनकी लोकेशन मिली. हालांकि, उससे पहले पुलिस को हत्या की जानकारी मिल चुकी थी. जांच अधिकारी हरिराम सिंह, थाना सदर जगाधरी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है.

homeharyana

गर्दन बुरी तरह काटी और मुंह पर कई वार…हरियाणा पुलिस के जवान के भाई की हत्या

[ad_2]

दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा लॉन्च, जूम इतना की दिख जाती है पूरी गैलेक्सी – India TV Hindi Today Tech News

दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा लॉन्च, जूम इतना की दिख जाती है पूरी गैलेक्सी – India TV Hindi Today Tech News

सूडान में 2 साल के संघर्ष के बाद सेना ने किया खार्तूम में कब्जा, अर्धसैनिक बलों से चल रही है जंग – India TV Hindi Today World News

सूडान में 2 साल के संघर्ष के बाद सेना ने किया खार्तूम में कब्जा, अर्धसैनिक बलों से चल रही है जंग – India TV Hindi Today World News