in

Munich Summit: ट्रंप के आते ही अमेरिका और यूक्रेन में ठनी, जेलेंस्की ने उठाया ये कदम – India TV Hindi Today World News

Munich Summit: ट्रंप के आते ही अमेरिका और यूक्रेन में ठनी, जेलेंस्की ने उठाया ये कदम – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
व्लादिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति।

म्यूनिख: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही यूक्रेन से ठन गई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की को ट्रंप के किसी वादे, इरादे और दावे पर भरोसा नहीं हो पा रहा है। लिहाजा उन्होंने कई मामलों में अमेरिका से दूरी बनानी शुरू कर दी है। हालांकि बाइडेन के शासनकाल में जेलेंस्की की अमेरिका ने सबसे ज्यादा मदद की थी। मगर अब पूरे समीकरण बदल गए हैं। इस बीच जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने अपने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तावित समझौते पर हस्ताक्षर न करें, क्योंकि यह प्रस्ताव अमेरिकी हितों पर अत्यधिक केंद्रित है।

#

जेलेंस्की के इस ऐलान से अमेरिका और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ना तय माना जा रहा है।  वार्ता से परिचित एक वर्तमान और एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ जेलेंस्की की वार्ता के केंद्र में यही प्रस्ताव था। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समझौते को अस्वीकार करने के जेलेंस्की के निर्णय को फिलहाल के लिए ‘‘अदूरदर्शी’’ बताया। जेलेंस्की ने शनिवार को म्यूनिख में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘मैंने मंत्रियों को संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करने का निर्देश दिया क्योंकि मेरे विचार में यह हमारी, हमारे हितों की रक्षा करने के लिए नहीं है।’’

यूक्रेन के खनिजों पर है अमेरिका की नजर

यूक्रेन के वर्तमान और पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि प्रस्ताव में इस बात पर ध्यान केंद्रित किया गया है कि अमेरिका बाइडेन प्रशासन द्वारा यूक्रेन को दी गई सहायता के बदले ‘‘मुआवजे के रूप में’’ और भविष्य की सहायता के भुगतान के रूप में कीव के दुर्लभ खनिजों का किस तरह उपयोग कर सकता है। यूक्रेन में महत्वपूर्ण खनिजों के विशाल भंडार हैं जिनका उपयोग एयरोस्पेस, रक्षा और परमाणु उद्योगों में किया जाता है। ट्रंप प्रशासन ने संकेत दिया है कि चीन पर निर्भरता कम करने के लिए यूक्रेन के खनिजों में उसकी रुचि है। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ब्रायन ह्यूजेस ने स्पष्ट रूप से इस प्रस्ताव के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन एक बयान में कहा कि ‘‘ट्रंप प्रशासन द्वारा यूक्रेन को दिए गए उत्कृष्ट अवसर के बारे में राष्ट्रपति जेलेंस्की का रुख अदूरदर्शी है।’ (एपी)

 

#

Latest World News



[ad_2]
Munich Summit: ट्रंप के आते ही अमेरिका और यूक्रेन में ठनी, जेलेंस्की ने उठाया ये कदम – India TV Hindi

नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर ने दिया सम्मान:  एजुकेशन-हेल्थकेयर और विमन एंपावरमेंट के क्षेत्र में काम के लिए गवर्नर प्रशस्ति पत्र मिला Business News & Hub

नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर ने दिया सम्मान: एजुकेशन-हेल्थकेयर और विमन एंपावरमेंट के क्षेत्र में काम के लिए गवर्नर प्रशस्ति पत्र मिला Business News & Hub

New India Cooperative Bank accused sent to police custody till Feb. 21 Business News & Hub

New India Cooperative Bank accused sent to police custody till Feb. 21 Business News & Hub