in

MTV Roadies XX Winner: गुल्लू उर्फ कुशल तंवर बने विजेता, 10 लाख रुपये के साथ जीते कई इनाम Latest Entertainment News

MTV Roadies XX Winner: गुल्लू उर्फ कुशल तंवर बने विजेता, 10 लाख रुपये के साथ जीते कई इनाम Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

MTV Roadies XX Winner: कुशल तंवर उर्फ गुल्लू ने एमटीवी रोडीज XX (डबल क्रॉस) के फाइनल टास्क में हरताज सिंह गिल को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया.

एल्विश गैंग के कुशल तंवर ने मारी बाजी. (फोटो साभार: Instaram@elvish_yadav)

हाइलाइट्स

  • कुशल तंवर बने एमटीवी रोडीज XX के विजेता.
  • गुल्लू ने 10 लाख रुपये और करिज्मा XMR बाइक जीती.
  • हरताज सिंह गिल बने पहले रनर-अप.

नई दिल्ली: एमटीवी रोडीज XX का फिनाले आज 1 जून को प्रसारित हुआ और विजेता की घोषणा हो गई है! एल्विश गैंग के कुशल तंवर उर्फ ‘गुल्लू’ रोमांचक सीजन के विजेता बने हैं! वहीं, प्रिंस नरूला की गैंग के हरताज सिंह गिल पहले रनर-अप बने. गुल्लू और हरताज ने फाइनल टास्क में कड़ी टक्कर दी और दोनों ने शानदार कमिटमेंट दिखाया, लेकिन आखिर में गुल्लू विजेता बने.

हरताज सिंह गिल ने रोडीज XX के फाइनल टास्क को 1 मिनट 48 सेकंड में पूरा किया, जो एक दमदार परफॉर्मेंस थी. हालांकि, गुल्लू ने उन्हें 1 मिनट 16 सेकंड के साथ पीछे छोड़ दिया. उनके करीबी टकराव ने फैंस को अंत तक बांधे रखा. कुशल तंवर उर्फ गुल्लू ने करिज्मा XMR बाइक और 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि सहित कई अन्य चीजें जीतीं. जैसे ही रणविजय सिंहा ने गुल्लू को विजेता घोषित किया, उनके गैंग लीडर एल्विश यादव ने खुशी से झूमते हुए उन्हें गले लगा लिया.

(फोटो साभार: Instaram@elvish_yadav)

एल्विश यादव ने जीत के बाद कहा, ‘गुल्लू और मेरा जो बॉन्ड था- ये मेरा पहला रोडी था जो मैंने लिया था. उसी के साथ में आज मैं यहां खड़ा हूं. बहुत खुश हूं. सुपर खुश.’ इस सीजन में एल्विश पहली बार गैंग लीडर बने थे. प्रिंस नरूला ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा खेला. एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर कुशल के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘मैं अभी पूरी तरह से इमोशंस से भरा हूं! मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे भाई कुशल तंवर (गुल्लू) और मैंने रोडीज डबल क्रॉस का सीजन जीत लिया है! यह जर्नी शानदार रही और मैं बहुत आभारी हूं कि मैंने इसे अपने भाई के साथ शेयर किया! हमने कर दिखाया गुल्लू!’ वहीं, कुशल और हरताज के अलावा अन्य फाइनलिस्ट में ऋषभ सचदेव, रोहित सिंह, आरडी देधा, प्रिया शर्मा शामिल थे. एल्विश यादव के अलावा अन्य गैंग लीडर्स नेहा धूपिया, गौतम गुलाटी, प्रिंस और रिया चक्रवर्ती ने भी कुशल को बधाई दी.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

गुल्लू उर्फ कुशल तंवर बने विजेता, 10 लाख रुपये के साथ जीते कई इनाम

[ad_2]
MTV Roadies XX Winner: गुल्लू उर्फ कुशल तंवर बने विजेता, 10 लाख रुपये के साथ जीते कई इनाम

ATF price cut by 3%, commercial LPG rate down by ₹24 Business News & Hub

ATF price cut by 3%, commercial LPG rate down by ₹24 Business News & Hub

​Wrong call: On Assam and arming civilians Politics & News

​Wrong call: On Assam and arming civilians Politics & News