in

MSME For Bharat: सीआईआई में जुटी उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां, प्रशासक गुलाब चंद कटारिया पहुंचे Chandigarh News Updates

MSME For Bharat: सीआईआई में जुटी उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां, प्रशासक गुलाब चंद कटारिया पहुंचे Chandigarh News Updates

[ad_1]

03:57 PM, 19-Sep-2025

प्रशासक गुलाब चंद कटारिया कार्यक्रम में पहुंचे

प्रशासक गुलाब चंद कटारिया कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। राष्ट्रीय गान के बाद अब दीप प्रज्वलन की रस्म निभाई गई है।

03:50 PM, 19-Sep-2025

दो पैनल चर्चाओं में एमएसएमई पर होगी चर्चा

कार्यक्रम में दो पैनल चर्चा आयोजित होंगी। एमएसएमई: अवसर और चुनौतियां थीम पर चर्चा में चंडीगढ़ की एमएसएमई को वित्तीय सहयोग, तकनीकी संसाधन, बाजार तक पहुंच और नीतिगत समर्थन जैसे पहलुओं पर विचार किया जाएगा। दूसरी पैनल चर्चा पंजाब की औद्योगिक वृद्धि में एमएसएमई की भूमिका थीम पर होगी। यह चर्चा पंजाब की औद्योगिक संरचना में एमएसएमई के योगदान, निर्यात संभावनाओं, रोजगार सृजन और राज्य की विकास नीति पर केंद्रित होगी।

03:32 PM, 19-Sep-2025

एमएसएमई क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों पर होगी खुली चर्चा 

एमएसएमई के आयोजन का उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों पर खुली चर्चा करना है, ताकि नीति निर्माताओं, उद्योग जगत और प्रशासन के बीच सामंजस्य स्थापित कर भारत की औद्योगिक प्रगति को और गति दी जा सके।

03:19 PM, 19-Sep-2025

इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ अमित ढाका रहेंगे माैजूद

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के आगमन और पंजीकरण से होगी। इसके बाद राष्ट्रीय गान और दीप प्रज्वलन समारोह होगा। कार्यक्रम में प्रशासक गुलाबचंद कटारिया, पंजाब सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा, इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ अमित ढाका और चंडीगढ़ प्रशासन के उद्योग विभाग के निदेशक पवित्र सिंह शामिल होंगे।

 

03:09 PM, 19-Sep-2025

उद्यमियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के क्षेत्र में आगे बढ़ाना मकसद

कार्यक्रम का आयोजन किआ और निंबस पोस्ट के सहयोग से किया जा रहा है। दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित होने वाले कॉन्क्लेव का मकसद उद्यमियों की भविष्य में आने वाली समस्याओं से उबारना है। साथ ही शहर के उद्यमियों को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है।

02:59 PM, 19-Sep-2025

विशिष्ट अतिथि होंगे मंत्री संजीव अरोड़ा


एमएसएमई काॅन्क्लेव
– फोटो : अमर उजाला

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया पहुंचेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब सरकार के उद्योग व वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन, विद्युत एवं एनआरआई मामलों के मंत्री संजीव अरोड़ा पहुंचेंगे।

02:49 PM, 19-Sep-2025

MSME For Bharat: सीआईआई में जुटी उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां, प्रशासक गुलाब चंद कटारिया पहुंचे

पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में आज उद्यमियों का महाकुंभ हो रहा है। इसमें उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां जुटेंगी। अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में उद्यमी सेक्टर-31 स्थित सीआईआई में उद्योग जगत की चुनौतियों और विकास पर मंथन करेंगे।

[ad_2]
MSME For Bharat: सीआईआई में जुटी उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियां, प्रशासक गुलाब चंद कटारिया पहुंचे

Rohtak News: सियासत…रंगा के साथ ठीक नहीं हुआ कहकर जिला पार्षद ने छोड़ी कांग्रेस  Latest Haryana News

Rohtak News: सियासत…रंगा के साथ ठीक नहीं हुआ कहकर जिला पार्षद ने छोड़ी कांग्रेस Latest Haryana News

Hisar News: विधायक जस्सी पेटवाड़ देंगे एक महीने का वेतन  Latest Haryana News

Hisar News: विधायक जस्सी पेटवाड़ देंगे एक महीने का वेतन Latest Haryana News