in

MP के इस गांव में रहने लगीं जैकी श्रॉफ की बेटी, नहीं खा पा रहीं खाना, कृष्णा की बिगड़ी तबीयत Latest Entertainment News

MP के इस गांव में रहने लगीं जैकी श्रॉफ की बेटी, नहीं खा पा रहीं खाना, कृष्णा की बिगड़ी तबीयत Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

कृष्णा श्रॉफ रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में पार्टिसिपेट कर रही हैं. जहां उनकी तबीयत खराब होने पर घर की आंटी भावुक हो गईं. कृष्णा जिस घर में रह रही हैं, उस घर की आंटी रोने लगीं. इस पर कृष्णा ने रिएक्ट किया.

MP के इस गांव में रहने लगीं जैकी श्रॉफ की बेटी, नहीं खा पा रहीं खानाकृष्णा श्रॉफ गांव की लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. (फोटो साभारः IANS)
मुंबई. जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन दिनों रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आ रही हैं. शो में उन्हें एक कई कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते वह भावुक और परेशान हो गई हैं. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कृष्णा की तबीयत ठीक नहीं है. उनका पेट खराब है, जिस वजह से वह घर के कामों में हिस्सा नहीं ले पा रही हैं, और न ही गांव की जिंदगी में शामिल हो पा रही हैं. जिस घर में कृष्णा रह रही हैं, वहां की आंटी को पहले उनकी तबीयत के बारे में खास जानकारी नहीं थी, लेकिन जब आंटी को कृष्णा की तबीयत के बारे में पता चला, तो वह दुखी हो गई और रोने लगीं.

दरअसल, जब शो के सभी कंटेस्टेंट्स को घर की बनी भूजिया सेव परोसी गई, तो सुमुखी और समृद्धि खुशी-खुशी उसे खाने लगीं. लेकिन, सुमुखी ने धीरे से आंटी को बताया कि कृष्णा इसे नहीं खाएगी. आंटी ने सोचा कि शायद उन्होंने कुछ गलत किया है, इसलिए वे बहुत दुखी हो गईं और रोने लगीं. जब आंटी कृष्णा के न खाने की वजह से भावुक होकर रोने लगीं, तो कृष्णा ने उन्हें तुरंत गले लगा लिया और कहा, “अरे आंटी, आप रोइए मत. मुझे यहां रहकर बहुत खुशी हो रही है.”

View this post on Instagram



[ad_2]
MP के इस गांव में रहने लगीं जैकी श्रॉफ की बेटी, नहीं खा पा रहीं खाना, कृष्णा की बिगड़ी तबीयत

Shriram Life Insurance’s individual NBP rose 21% in Q1   Business News & Hub

Shriram Life Insurance’s individual NBP rose 21% in Q1   Business News & Hub

M23 killed ‘at least 319 civilians’ in DR Congo in July: U.N. Today World News

M23 killed ‘at least 319 civilians’ in DR Congo in July: U.N. Today World News