in

Motorola razr 40 Ultra 256GB में 54% का डिस्काउंट, धड़ाम हुई Flip Phone की कीमत – India TV Hindi Today Tech News

Motorola razr 40 Ultra 256GB में 54% का डिस्काउंट, धड़ाम हुई Flip Phone की कीमत  – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
मोटोरोला के फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत में भारी गिरावट।

पिछले कुछ समय में फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन का क्रेज तेजी से बढ़ा है। मार्केट में कई सारे ब्रैंड अपने ग्राहकों को फ्लिप स्मार्टफोन्स ऑफर करते हैं। जब भी एक अच्छे फ्लिप फोन को लेने की बात होती है तो ऐसे में सिर्फ मोटोरोला और सैमसंग का ही नाम आता है। फ्लिप स्मार्टफोन दूसरे रेगूलर स्मार्टफोन की तुलना में काफी महंगे होते हैं लेकिन अभी आपके पास Motorola razr 40 Ultra को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है।

मोटोरोला के पास फ्लिप और फोल्डेबल फोन्स का अच्छा खासा कलेक्शन है। Motorola razr 40 Ultra में आपको अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। वैसे तो Motorola razr 40 Ultra के 256GB वेरिएंट की कीमत एक लाख 20 हजार रुपये के करीब है लेकिन इस समय आप इसे आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

Motorola razr 40 Ultra 5G की कीमत में बड़ी गिरावट

आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में इस समय Republic Day Sale चल रही है। सेल में कंपनी ग्राहकों को बजट से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन में हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। फ्लिपकार्ट में Motorola razr 40 Ultra 256GB वेरिएंट इस समय 1,19,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। रिपब्लिक डे सेल के मौके पर कंपनी ने इसकी कीमत पर 54% की कटौती कर दी है। इस डिस्काउंट के साथ आप अब इस फ्लिप फोन को सिर्फ 54,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। 

अगर आप Motorola razr 40 Ultra को  Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदते हैं तो आपको 5% का कैशबैक भी मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त अगर आप HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। 

Motorola razr 40 Ultra के दमदार फीचर्स

  1. Motorola razr 40 Ultra को साल 2023 में लॉन्च किया गया था। इसमें एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल दिया गया है।
  2. इस फ्लिप स्मार्टफोन में 6.9 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। 
  3. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है जिसे आप अपग्रेड भी कर पाएंगे।
  4. मोटोरोला के इस फ्लिप स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। 
  5. इस स्मार्टफोन में आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है। 
  6. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12+13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- TRAI Rule: Jio,Airtel,Vi और BSNL Sim बिना रिचार्ज के इतने दिन रहेंगे एक्टिव



[ad_2]
Motorola razr 40 Ultra 256GB में 54% का डिस्काउंट, धड़ाम हुई Flip Phone की कीमत – India TV Hindi

Nigeria admitted as partner country of BRICS bloc Today World News

Nigeria admitted as partner country of BRICS bloc Today World News

UN chief Guterres pledges international support as Lebanon rebuilds Today World News

UN chief Guterres pledges international support as Lebanon rebuilds Today World News