in

Motorola से लेकर CMF तक! इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन, अभी चेक करें लिस्ट Today Tech News

Motorola से लेकर CMF तक! इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन, अभी चेक करें लिस्ट Today Tech News

[ad_1]

Upcoming Smartphones: अप्रैल का महीना खत्म होने को है लेकिन इस हफ्ते भारतीय मार्केट में कुछ शानदार स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है. इसमें CMF Phone 2 Pro, Motorola Edge 60 Pro और iQOO Z10 Turbo Series जैसे नाम शामिल हैं. माना जा रहा है कि इन स्मार्टफोन्स में प्रीमियम फीचर्स के साथ ही आकर्षक डिजाइन भी देखने को मिल जाएगा.

Motorola Edge 60 Pro

वैश्विक बाजार में पहले ही धमाल मचाने के बाद Motorola Edge 60 Pro अब भारत में 30 अप्रैल को लॉन्च होगा. यह भी एक प्रीमियम रेंज वाला स्मार्टफोन है जिसमें कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे. माना जा रहा है कि इस फोन की संभावित कीमत करीब 28,999 रुपये हो सकती है.

फोन में Dimensity 8350 Extreme चिपसेट दिया जा सकता है और इसमें 12GB RAM भी मिलेगी. इसके कैमरा सेटअप में 50MP का OIS मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 10MP टेलीफोटो कैमरा शामिल है. सेल्फी के लिए सामने की ओर 50MP कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी होने की संभावना है जो 90W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

CMF Phone 2 Pro

लंदन की टेक कंपनी Nothing का सब-ब्रांड CMF अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro को 28 अप्रैल को बाजार में लॉन्च करने वाला है. यह एक मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन होगा जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 18,999 रुपये होगी. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20 हजार से ऊपर रहने वाली है.

फोन में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन होगी, जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगी. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा, 2x टेलीफोटो लेंस, और 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है. इसकी बैटरी 5,100mAh की होगी, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

iQOO Z10 Turbo Series

iQOO Z10 Turbo Series भी 28 अप्रैल को चीन में लॉन्च हो रही है और उम्मीद है कि ये फोन जल्द ही भारत में भी दस्तक देंगे. इस सीरीज़ में दो मॉडल Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, Z10 Turbo में 7,620mAh की सबसे बड़ी बैटरी दी जाएगी जो अब तक किसी iQOO फोन में नहीं देखी गई है. वहीं, Turbo Pro वर्जन में 7,000mAh बैटरी और 120W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा. माना जा रहा है कि Z10 Turbo में MediaTek Dimensity 8400 तो वहीं, Pro मॉडल में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट प्रोसेसर रह सकता है.

यह भी पढ़ें:

कौन है ये Sarvam AI जो बनाएगा देसी ChatGPT! सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी

[ad_2]
Motorola से लेकर CMF तक! इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन, अभी चेक करें लिस्ट

China shrugs off threat of U.S. tariffs to economy, says it has tools to protect jobs Today World News

China shrugs off threat of U.S. tariffs to economy, says it has tools to protect jobs Today World News

सोशल मीडिया और OTT पर नहीं दिखेंगे अश्लील कंटेंट, सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती – India TV Hindi Today Tech News

सोशल मीडिया और OTT पर नहीं दिखेंगे अश्लील कंटेंट, सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती – India TV Hindi Today Tech News