
[ad_1]
मोटोरोला एज 60 प्रो (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Motorola Edge 60 Pro को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। मोटोरोला का यह मिड बजट फोन पिछले साल लॉन्च हुए Edge 50 Pro का अपग्रेड मॉडल होगा। इस स्मार्टफोन की डिटेल्स सामने आई है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 4 कैमरे, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला भी अपने इस स्मार्टफोन में iPhone 16 और Nothing Phone 3a सीरीज की तरह एक अतिरिक्त बटन दिया जाएगा, जिसे वॉल्यूम बटन के नीचे दिया जा सकता है। मोटोरोला के इस फोन की डिटेल्स लीक हुई, जिसमें डिजाइन समेत कई फीचर्स सामने आए हैं।
NewMobile की रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला के इस फोन के लेफ्ट साइड में नया बटन दियाजा सकता है। यह बटन iPhone 16 की तरह कैमरा कंट्रोल फीचर की तरह काम करेगा। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही, फ्रंट में एक सेल्फी कैमरा मिलेगा। इस तरह से फोन में चार कैमरे दिए जाएंगे। इस फोन में Sony LYTIA का प्राइमरी सेंसर मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा।
Motorola Edge 60 Pro की प्राइस लीक
मोटोरोला के इस फोन को 12GB रैम + 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत EUR 649.89 यानी लगभग 60,000 रुपये के करीब हो सकती है। यह फोन को ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 5,100mAh की दमदार बैटरी और 68W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। फोन के डिस्प्ले से लेकर अन्य फीचर्स की डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई है।

Motorola Edge 60 Pro में भी AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 144Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। फोन में 50MP का मेन, 10MP का सेकेंडरी और 13MP का तीसरा कैमरा बैक में मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें – Google Play Store पर बैन हुए ये 17 ऐप्स, Apple भी करेगा कार्रवाई
[ad_2]
Motorola ला रहा 4 कैमरे, 12GB रैम और धांसू फीचर्स वाले तगड़ा फोन, Price भी हुआ लीक – India TV Hindi