अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 08 Jun 2022 05:53 AM IST
ख़बर सुनें
पंजाब पुलिस ने प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हत्यारों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने, रेकी करने और पनाह देने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सिद्धू मूसेवाला 29 मई को शाम 4:30 बजे जब अपने दो साथियों गुरविंदर सिंह (पड़ोसी) और गुरप्रीत सिंह (चचेरे भाई) के साथ घर से निकले थे तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार शूटरों की भी पहचान कर ली है। एडीजीपी प्रमोद बाण ने बताया कि आईजी (पीएपी) जसकरन सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच टीम रणनीतिक तौर पर काम कर रही है और इस अपराध में शामिल पहचाने गए शूटरों और अन्य मुलजिमों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है। वहीं, पुलिस ने मामले में संदीप सिंह उर्फ केकड़ा निवासी सिरसा और प्रभदीप सिंह सिद्धू उर्फ पब्बी निवासी सोनीपत की गिरफ्तारी के बाद केकड़ा का 11 जून और पब्बी का 9 जून तक पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है।
विस्तार
पंजाब पुलिस ने प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हत्यारों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने, रेकी करने और पनाह देने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सिद्धू मूसेवाला 29 मई को शाम 4:30 बजे जब अपने दो साथियों गुरविंदर सिंह (पड़ोसी) और गुरप्रीत सिंह (चचेरे भाई) के साथ घर से निकले थे तो कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस वारदात में शामिल चार शूटरों की भी पहचान कर ली है। एडीजीपी प्रमोद बाण ने बताया कि आईजी (पीएपी) जसकरन सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच टीम रणनीतिक तौर पर काम कर रही है और इस अपराध में शामिल पहचाने गए शूटरों और अन्य मुलजिमों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है। वहीं, पुलिस ने मामले में संदीप सिंह उर्फ केकड़ा निवासी सिरसा और प्रभदीप सिंह सिद्धू उर्फ पब्बी निवासी सोनीपत की गिरफ्तारी के बाद केकड़ा का 11 जून और पब्बी का 9 जून तक पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है।
.