Mohali News: आतंकी हमले के इनपुट के बाद न्यू चंडीगढ़ में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस ने बसों की जांच की


ख़बर सुनें

न्यू चंडीगढ़ में कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के लिए 24 अगस्त को पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले केंद्र की खुफिया एजेंसियों ने चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी घटना होने के इनपुट के बाद जिला पुलिस अलर्ट हो गई है। रविवार को पुलिस अधिकारियों ने सरकारी इमारतों, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों की जांच की। 

इस दौरान संदिग्ध जगहों पर अधिकारियों की तैनाती की गई, ताकि संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलते ही कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके। हालांकि पुलिस ने सर्च अभियान के तहत बस, गाड़ी और अन्य वाहनों को रोककर जांचा। जबकि पुलिस अधिकारियों ने बसों के अंदर जाकर सवारियों के बैग और अन्य सामान खोलकर तलाशी ली।

अचानक की बसों और संदिग्ध वाहनों की जांच 
शहर में सभी महत्वपूर्ण स्थानों, इमारतों, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ाते हुए अचानक जांच अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एसपी सिटी आकाशदीप सिंह औलख की सुपरविजन में दारा स्टूडियो के नजदीक अन्य शहर और राज्यों से आने वाली बसों की जांच की गई। इस दौरान डीएसपी सिटी-2 हरिंदर सिंह मान की देखरेख में संदिग्ध वाहनों को रोककर चेक किया गया। जबकि फेज-1 थाना पुलिस की टीम ने भी सभी वाहनों को जांच की। डीएसपी-2 सिमरनजीत सिंह बल की देखरेख में फेज-11 स्थित सभी महत्वपूर्ण स्थानों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को पुख्ता किया गया। फेज-11 थाना प्रभारी गगनदीप सिंह खुद तलाशी अभियान की देखरेख करते रहे।

खुफिया विभाग दफ्तर पर किया था आरपीजी से हमला
बता दें कि मई में सेक्टर-77 स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय की इमारत को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने आरपीजी से हमला किया था। इस वारदात के बाद पंजाब पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था खुद सवालों के घेरे में आ गई थी। इस वारदात को अंजाम देने की गुत्थी को सुलझाते का दावा करते हुए पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन खुफिया विभाग के मुख्यालय पर हमले ने पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी। रविवार को पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की इमारत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

विस्तार

न्यू चंडीगढ़ में कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के लिए 24 अगस्त को पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले केंद्र की खुफिया एजेंसियों ने चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी घटना होने के इनपुट के बाद जिला पुलिस अलर्ट हो गई है। रविवार को पुलिस अधिकारियों ने सरकारी इमारतों, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों की जांच की। 

इस दौरान संदिग्ध जगहों पर अधिकारियों की तैनाती की गई, ताकि संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलते ही कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके। हालांकि पुलिस ने सर्च अभियान के तहत बस, गाड़ी और अन्य वाहनों को रोककर जांचा। जबकि पुलिस अधिकारियों ने बसों के अंदर जाकर सवारियों के बैग और अन्य सामान खोलकर तलाशी ली।

अचानक की बसों और संदिग्ध वाहनों की जांच 

शहर में सभी महत्वपूर्ण स्थानों, इमारतों, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ाते हुए अचानक जांच अभियान शुरू किया गया। इस दौरान एसपी सिटी आकाशदीप सिंह औलख की सुपरविजन में दारा स्टूडियो के नजदीक अन्य शहर और राज्यों से आने वाली बसों की जांच की गई। इस दौरान डीएसपी सिटी-2 हरिंदर सिंह मान की देखरेख में संदिग्ध वाहनों को रोककर चेक किया गया। जबकि फेज-1 थाना पुलिस की टीम ने भी सभी वाहनों को जांच की। डीएसपी-2 सिमरनजीत सिंह बल की देखरेख में फेज-11 स्थित सभी महत्वपूर्ण स्थानों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को पुख्ता किया गया। फेज-11 थाना प्रभारी गगनदीप सिंह खुद तलाशी अभियान की देखरेख करते रहे।

खुफिया विभाग दफ्तर पर किया था आरपीजी से हमला

बता दें कि मई में सेक्टर-77 स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय की इमारत को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने आरपीजी से हमला किया था। इस वारदात के बाद पंजाब पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था खुद सवालों के घेरे में आ गई थी। इस वारदात को अंजाम देने की गुत्थी को सुलझाते का दावा करते हुए पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन खुफिया विभाग के मुख्यालय पर हमले ने पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी। रविवार को पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की इमारत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

.


What do you think?

Punjab: लुधियाना-फिरोजपुर सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक, दो ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई के रूट में बदलाव

वर्ल्ड टेबल टेनिस यूथ कंटेंडर में सुहाना सैनी ने जीता स्वर्ण पदक