Mohali: जयंती माता मेले में लाइट लगाने के विवाद में झगड़ा, लाठी-गंडासियों से परिवार पर टूटे पचास लोग


हमले में घायल लखन सिंह, रतिभान और ममता।

हमले में घायल लखन सिंह, रतिभान और ममता।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।

विस्तार

मुल्लांपुर के गांव जयंती माजरी में एक परिवार पर गांव के सरपंच के साथ 50-60 लोगों ने हमला करके उन्हें जख्मी कर दिया। हमले में परिवार के चार सदस्य जख्मी हुए हैं। अभी वह सिविल अस्पताल खरड़ में भर्ती हैं। मुल्लांपुर पुलिस ने जख्मी लखन सिंह वासी जयंती माजरी की शिकायत पर 13 लोगों को नामजद करके केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान जतिंदर, सोनू, दर्शन, हरदीप, अशोकी, हेमराज, काला, भोलू, भंगी फौजी, रणजीत सिंह, बलराम, प्रिंस और केश के रूप में हुई है।

शिकायतकर्ता लखन सिंह के बेटे राजेश ने बताया कि उनका परिवार 30 साल से वहां रह रहा है। दो फरवरी की रात दस बजे उनके पिता लखन सिंह, भाई रतिभान व बृजेश, भाभी ममता और माता कमलेश घर में बैठे थे। उनके घर में दो अज्ञात व्यक्ति भी थे। वे जयंती माता के मेले के लिए लाइट लगाने का कहकर घर की छत पर चढ़ गए। हमने उन्हें कहा कि आप पूछकर छत पर जाते। इस पर वे बुरा-भला कहते हुए मौके से चले गए। करीब आधे घंटे बाद वह गांव के सरपंच के साथ 50-60 व्यक्तियों को लेकर आए।

उनके पास रॉड और तेजधार हथियार थे। उन्होंने मिलकर परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। हमले में उसके पिता लखन सिंह की दाईं बाजू टूट गई। वहीं गंडासे के वार के चलते उनके पिता की बाजू पर कट लग गया जिनमें 10-12 टांके लगाने पड़े। आरोपियों ने उसके भाई रतिभान के सिर पर गंडासे से 7-8 वार कर दिए। भाई के सिर पर करीब 15 टांके लगे हैं। इसके अलावा भाभी ममता के सिर पर गंडासे से दो वार किए हैं। वहीं रॉड से भी कई जगह वार किए हैं। हमले में उसके दूसरे भाई बृजेश की पसली टूट गई है। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और एक पर्स, फोन और मंगलसूत्र चुरा कर ले गए।

मामले की जांच चल रही है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जो भी इसमें दोषी होगा, उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। -धर्मवीर सिंह, डीएसपी मुल्लांपुर

 

.


What do you think?

Rajasthan: BJP प्रदेशाध्यक्ष ने CM को लिखा पत्र, विस क्षेत्र आमेर की 11 मांगें रखीं, कहा- बजट में करें घोषणा

Sirsa News: हाईकोर्ट से गोकुल सेतिया को मिली अग्रिम जमानत, सोशल मीडिया पर लाइव आकर दी जानकारी