in

Modi-Macron talks: मोदी और मैक्रों ने वार्ता के दौरान कहा-नई ऊंचाई तक पहुंचे भारत-फ्रांस संबंध – India TV Hindi Today World News

Modi-Macron talks: मोदी और मैक्रों ने वार्ता के दौरान कहा-नई ऊंचाई तक पहुंचे भारत-फ्रांस संबंध – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : PTI
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों।

मार्सेः पेरिस से मार्से जाने तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक ही विमान से यात्रा की। बुधवार को दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने का आह्वान करते हुए हिंद-प्रशांत क्षेत्र और विभिन्न वैश्विक मंचों एवं पहलों में अपनी सहभागिता को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई। दोनों नेताओं ने अपनी व्यापक बातचीत के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया कि वैश्विक एआई क्षेत्र सार्वजनिक हित में लाभकारी सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरण संबंधी परिणाम प्रदान करे।

दोंनों नेताओं की यहां हुई बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयामों के साथ-साथ प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों को शामिल किया गया। दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधार की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया और सुरक्षा परिषद के मामलों सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर निकटता से समन्वय करने पर सहमति व्यक्त की।

संबंधों की नई ऊंचाई पर पहुंचे भारत-फ्रांस संबंध

पीएम मोदी और मैक्रों ने कहा कि भारत और फ्रांस के संबंधों ने नई ऊंचाई हासिल की है।  फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए फ्रांस के दृढ़ समर्थन को दोहराया। दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी सुदृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई और इस बात पर गौर किया कि यह पिछले 25 वर्षों में क्रमिक तरीके से एक बहुआयामी संबंध में विकसित हुई है। विदेश सचिव मिस्री ने मार्से में कहा- मोदी और मैक्रों ने यूरोप, पश्चिम एशिया तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र के भू-राजनीतिक घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया। (भाषा)

 

Latest World News



[ad_2]
Modi-Macron talks: मोदी और मैक्रों ने वार्ता के दौरान कहा-नई ऊंचाई तक पहुंचे भारत-फ्रांस संबंध – India TV Hindi

India’s got Latent के सभी 18 एपिसोड्स की हो रही जांच, जजों के खिलाफ होगी कार्रवाई – India TV Hindi Politics & News

India’s got Latent के सभी 18 एपिसोड्स की हो रही जांच, जजों के खिलाफ होगी कार्रवाई – India TV Hindi Politics & News

Daily Quiz: On Toponymy Today World News

Daily Quiz: On Toponymy Today World News