[ad_1]
Mini Washing Machine Under 2K: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस सर्दी में अगर ठंडे पानी से कपड़े धोने पड़ जाए तो मुश्किल बढ़ जाती है. सर्दी के मौसम में जुराबें, मफलर, टोपी आदि कई ऐसे छोटे-छोटे कपड़े हो जाते हैं, जो ज्यादा यूज होते हैं. इसलिए इन्हें नियमित तौर पर धोना पड़ता है. सर्दी में इन्हें हाथ से धोने की परेशानी दूर करने के लिए कई मिनी वॉशिंग मशीन उपलब्ध हैं. 2,000 रुपये से भी कम कीमत में आने वालीं ये वॉशिंग मशीन काम बेहद आसान कर देती हैं और पोर्टेबल भी हैं. आइये, ऐसे कुछ ऑप्शंस पर नजर डालते हैं.
REYANSH Portable Washing Machine
इस पोर्टेबल वॉशिंग मशीन की कैपेसिटी 2 किलोग्राम है. यह फोल्डेबल डिजाइन के साथ आती है. जब यह यूज में न हो तो बेड या टेबल के नीचे आसानी से स्टोर हो सकती है. यह कम बिजली में कपड़ों में फंसी धूम-मिट्टी को आसानी से निकाल सकती है. यह बच्चों के कपड़े, तौलिया और टी-शर्ट आदि धोने के काम आती है. इसमें 3 टाइम मोड मिलते हैं. हल्की होने के कारण इसे ट्रैवलिंग के दौरान भी साथ रखा जा सकता है. अमेजन पर यह 1,499 रुपये में उपलब्ध है.
WELVIZHI Semi Automatic Folding Mini Washing Machine
फोल्डेबल डिजाइन के साथ आने वाली यह वॉशिंग मशीन भी वजन में हल्की है, जिस कारण इसकी हैंडलिंग आसान है. इस चलाना बेहद आसान है और यह वन बटन कंट्रोल के साथ आती है. छोटे कपड़े धोने के साथ-साथ इसमें खिलौने भी साफ किए जा सकते हैं. यह एन्वायरनमेंट फ्रेंडली मैटेरियल से बनी है. यूज करने के बाद इसे फोल्ड कर आसानी से ड्रॉवर में रखा जा सकता है. अमेजन पर यह 1,699 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Vernaxy Washing Machine Portable
वन पीस रबर मॉल्डिंग वाली यह मशीन भी फोल्डेबल डिजाइन में आती है. इसे कैरी और स्टोर करना आसान है. इसकी कैपेसिटी 2 किलोग्राम है और यह आसानी से कपड़ों पर लगे दाग-धब्बों को हटा देती है. पूरी मशीन को एक बटन से कंट्रोल किया जा सकता है. इसे छोटे कपड़ों को धोने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. अमेजन पर यह 1,399 रुपये में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-
BSNL बंद कर रही है अपनी यह सर्विस, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा असर, 15 जनवरी तक का समय
[ad_2]
Mini Washing Machine Under 2K: चुटकियों में होगी छोटे कपड़ों की सफाई, सफर में भी ले जाना आसान