in

MI Vs LSG फैंटेसी-11: सूर्यकुमार मुंबई के टॉप रन स्कोरर, चुन सकते हैं कप्तान Today Sports News

MI Vs LSG फैंटेसी-11:  सूर्यकुमार मुंबई के टॉप रन स्कोरर, चुन सकते हैं कप्तान Today Sports News

[ad_1]

8 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 45 वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई में खेला जाएगा।

विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर निकोलस पूरन और रायन रिकेल्टन को चुन सकते हैं।

  • निकोलस पूरन IPL 2025 के खेले 9 मैच में 204.89 की स्ट्राइक से 377 रन बनाएं। वहीं 4 अर्धशतक भी शामिल है।
  • रायन रिकल्टन IPL 2025 के खेले 9 मैचों में 146.26 की स्ट्राइक से 215 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, मिचेल मार्श, डेविड मिलर और सूर्यकुमार यादव को चुन सकते हैं।

  • रोहित शर्मा IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 154.05 की स्ट्राइक से 228 रन बनाए हैं। दो अर्धशतक भी शामिल है।
  • मिचेल मार्श IPL 2025 के खेले 8 मैच में 160.75 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 344 रन बनाएं। अब तक 4 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
  • डेविड मिलर IPL 2025 के खेले 9 मैच में 122.92 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 118 रन बनाएं।
  • सूर्यकुमार यादव IPL 2025 के खेले 9 मैच में 166.52 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 373 रन बनाएं। इसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर एडेन मार्करम, हार्दिक पंड्या को चुन सकते हैं।

  • एडेन मार्करम IPL 2025 के खेले 9 मैच में 150.93 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है।
  • हार्दिक पंड्या IPL 2025 के खेले 8 मैचों में 9.08 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 12 विकेट लिए हैं। वहीं 170.49 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए हैं।

बॉलर्स गेंदबाज के तौर पर ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और दिग्वेश राठी को चुन सकते हैं।

  • ट्रेंट बोल्ट IPL के खेले 9 मैचों में 9.00 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए हैं।
  • जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के खेले 5 मैचों में 7.90 की इकोनॉमी से 5 विकेट लिए हैं।
  • दिग्वेश राठी IPL 2025 के खेले 9 मैचों में 7.27 की इकोनॉमी से 9 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?

सूर्य कुमार को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि निकोलस पूरन को वाइस कैप्टन चुन सकते हैं

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
MI Vs LSG फैंटेसी-11: सूर्यकुमार मुंबई के टॉप रन स्कोरर, चुन सकते हैं कप्तान

#
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान को सताने लगी है हमले की चिंता, रक्षा मंत्री ने कहा – India TV Hindi Today World News

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान को सताने लगी है हमले की चिंता, रक्षा मंत्री ने कहा – India TV Hindi Today World News

आज पहले मैच में, MI vs LSG:  लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 1 मैच जीती है मुंबई, वानखेड़े में पहली जीत की तलाश Today Sports News

आज पहले मैच में, MI vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 1 मैच जीती है मुंबई, वानखेड़े में पहली जीत की तलाश Today Sports News