[ad_1]
मुंबई बनाम कोलकाता
MI vs KKR Dream11 Prediction: IPL 2025 में 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 31 मार्च को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई का लक्ष्य हार के सिलसिले को तोड़ते हुए सीजन की पहली जीत दर्ज करने का होगा जबकि कोलकाता की टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
मुंबई ने IPL 2025 में चेन्नई के गढ़ में हार के साथ आगाज किया था। दूसरे मैच में भी टीम गुजरात टाइटन्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी तरफ, कोलकाता को आरसीबी ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में हार का स्वाद चखाया। हालांकि, इसके बाद कोलकाता गुवाहाटी में खेले गए अपने दूसरे मैच में राजस्थान को हराने में सफल रही। अब मुंबई के गढ़ में कोलकाता की टीम MI की चुनौती का सामना करेगी। आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम11 प्रिडिक्शन के बारें में….
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 23 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि कोलकाता ने 11 मैचों में बाजी मारी है। मुंबई में दोनों टीमों का 13 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें KKR को सिर्फ 3 बार जीत नसीब हुई है। वहीं, MI ने10 बार जीत दर्ज की है।
MI vs KKR, IPL 2025 मैच डिटेल्स
तारीख और समय: 31 ंमार्च, सोमवार
वेन्यू: वानखेड़े स्टेडियम मुंबई
समय: 7:30 PM
कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार
MI vs KKR संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस (संभावित प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।
कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मोइन अली, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा।
MI vs KKR ड्रीम11 प्रेडिक्शन
- विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (उपकप्तान), रयान रिकेल्टन
- बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), तिलक वर्मा, वेंकटेश अय्यर
- ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, मोईन अली, आंद्रे रसेल
- गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, हर्षित राणा, दीपक चाहर।
स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रोवमन पावेल, वेंकटेश अय्यर, लवनीथ सिसोदिया, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, मयंक मार्कंडेय, स्पेन्सर जॉनसन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तानी टीम को लगा तगड़ा झटका, इस टीम ने पाकिस्तान टूर से ODI सीरीज को हटाया
MI vs KKR: मुंबई और KKR के बीच ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें कौन सी टीम है आगे

[ad_2]
MI vs KKR Dream11: सोच समझकर चुनें अपनी टीम, इन प्लेयर्स को बना सकते हैं कप्तान और उपकप्तान – India TV Hindi