in

MI से जीत के बाद भी RCB कप्तान रजत पाटीदार को उठाना पड़ा भारी नुकसान, BCCI ने ठोका जुर्माना Today Sports News

MI से जीत के बाद भी RCB कप्तान रजत पाटीदार को उठाना पड़ा भारी नुकसान, BCCI ने ठोका जुर्माना Today Sports News

[ad_1]

IPL 2025: सोमवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया. 64 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले कप्तान रजत पाटीदार को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. उनके साथ विराट कोहली ने भी शानदार 67 रनों की पारी खेली. इस शानदार जीत के बाद भी कप्तान पाटीदार का बड़ा नुकसान हुआ है. बीसीसीआई ने उन पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है.

आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम (RCB) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखी. यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

रजत पाटीदार ने खेली थी मैच जिताऊ पारी

फिल साल्ट के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने देवदत्त पाडिक्कल के साथ 91 रनों की साझेदारी की, इसके बाद रजत पाटीदार के साथ 48 रन जोड़े. कोहली 42 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान पाटीदार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्हों 32 गेंदों में 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 64 रन बनाए. इस पारी के लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 222 का लक्ष्य रखा था.

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी से टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई थी. 12 गेंदों में जीत के लिए मुंबई को 28 रन चाहिए थे, जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या का विकेट लेकर मैच अपनी टीम के लिए मजबूत बनाया. उसके बाद अंतिम ओवर में क्रुणाल पांड्या ने 19 रन डिफेंड किए और 3 विकेट चटकाए.



[ad_2]
MI से जीत के बाद भी RCB कप्तान रजत पाटीदार को उठाना पड़ा भारी नुकसान, BCCI ने ठोका जुर्माना

तीन महीने में इतने किलो वजन हो जाएगा कम, बस रोज करनी होगी ये एक एक्सरसाइज Health Updates

तीन महीने में इतने किलो वजन हो जाएगा कम, बस रोज करनी होगी ये एक एक्सरसाइज Health Updates

Yrkkh : ट्रक ने बढ़ाया जान का खतरा, विद्या और माधव की जिंदगी दांव पर – ऐन वक्त पर पहुंचा अरमान! Latest Entertainment News

Yrkkh : ट्रक ने बढ़ाया जान का खतरा, विद्या और माधव की जिंदगी दांव पर – ऐन वक्त पर पहुंचा अरमान! Latest Entertainment News