in

MG की ‘विंडसर’ EV ₹9.99 लाख में लॉन्च: ये भारत की पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, फुल चार्जिंग पर 331Km तक चलेगी कार Today Tech News

MG की ‘विंडसर’ EV ₹9.99 लाख में लॉन्च:  ये भारत की पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, फुल चार्जिंग पर 331Km तक चलेगी कार Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विंडसर EV

MG मोटर इंडिया ने आज (11 सितंबर) भारतीय बाजार में पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) ‘विंडसर’ लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर पेश किया है।

MG के ‘विंडसर’ EV में 38 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 136 PS पावर और 200NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। एक बार फुल चार्ज करने पर कार 331Km की रेंज देगी।

कार में 604 लीटर का बूट स्पेस, 8.8 इंच डिजिटल कलस्टर और वायरलेस चार्जिंग फैसिलिटी दी गई है। भारतीय बाजार में कार तीन वैरिएंट और चार कलर में अवेलेबल होगी।

कंपनी नवरात्रि के पहले दिन (3 अक्टूबर) से इसकी बुकिंग लेगी और दशहरे (13 अक्टूबर) पर डिलीवरी शूरू करेगी। MG मोटर ने इसे JSW के साथ पार्टनरशिप में बनाया है।

विंडसर के कस्टमर्स को पहले एक साल के लिए MG e-HUB पर फ्री पब्लिक चार्जिंग फैसिलिटी मिलेगी। कार में सेडान जैसा कंफर्ट और SUV जैसा स्पेस दिया गया है। इसके अलावा अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा ग्रैंडव्यू 15.6 टच डिस्प्ले, पैनोरामिक इन्फिनिटी व्यू ग्लास रूफ, एयरो-लाउंज सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

विंडसर EV का इंटीरियर व्यू

विंडसर EV का इंटीरियर व्यू

विदेश में दो बैटरी पैक ऑप्शन में आती है, 460km तक की रेंज ये कार इंडोनेशिया में वुलिंग क्लाउड ईवी नाम से बेची जाती है। क्लाउड ईवी दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है-

  • 37.9kWh बैटरी पैक ऑप्शन में 360 किमी की रेंज मिलती है।
  • 50.6kWh बैटरी पैक ऑप्शन में 460 किमी की रेंज का दावा है।

यह फ्रंट-एक्सल-माउंटेड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर से पावर्ड है जो 134hp की पावर प्रोड्यूस करती है। ये ईवी 2,700 मिमी व्हीलबेस के साथ लगभग 4.3 मीटर लंबी है। यह MPV की तरह दिखाई देती है, लेकिन यह केवल 5-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ उपलब्ध होगी।

इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे कंफर्ट फीचर्स कंपनी इसे भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV कह रही है। कार में 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स : 6 एयरबैग के साथ ADAS कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

#

विंडसर ईवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल​​​​​​​ और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।

[ad_2]
MG की ‘विंडसर’ EV ₹9.99 लाख में लॉन्च: ये भारत की पहली क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, फुल चार्जिंग पर 331Km तक चलेगी कार

North Korea sees a ‘surge’ of Russian jets in its skies Today World News

North Korea sees a ‘surge’ of Russian jets in its skies Today World News

Bhiwani News: अब सीनियर सिटीजन के लिए फिर से बनेंगे बस पास Latest Haryana News

Bhiwani News: अब सीनियर सिटीजन के लिए फिर से बनेंगे बस पास Latest Haryana News