in

Meesho IPO की तैयारी तेज़, शेयरहोल्डर्स ने दी 4,250 करोड़ जुटाने की मंजूरी, जल्द भरेगा DRHP Business News & Hub

Meesho IPO की तैयारी तेज़, शेयरहोल्डर्स ने दी 4,250 करोड़ जुटाने की मंजूरी, जल्द भरेगा DRHP Business News & Hub

ई-कॉमर्स स्टार्टअप Meesho को अपने शेयरधारकों से IPO के ज़रिए 4,250 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिल गई है. यह प्रस्ताव 25 जून को हुई Extraordinary General Meeting (EGM) में पास हुआ और इसकी जानकारी 27 जून की रेगुलेटरी फाइलिंग में सामने आई. Meesho अब शेयर बाजार से फंड जुटाने की प्रक्रिया शुरू करने वाला है, जिसमें ताज़ा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और साथ ही कुछ मौजूदा निवेशक भी अपने शेयर बेच सकेंगे.

अगला कदम, SEBI को DRHP फाइल करना

हालांकि IPO का फाइनल आकार अभी तय नहीं हुआ है. इसके लिए Meesho को भारतीय बाजार नियामक SEBI के पास अपना Draft Red Herring Prospectus (DRHP) फाइल करना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे गोपनीय रास्ते (Confidential Filing Route) से दाखिल करने की योजना बना रही है. SEBI की मंजूरी के बाद ही कंपनी IPO के ज़रिए पब्लिक से पैसा जुटा पाएगी.

CEO विदित आत्रे बने चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर

शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के सह-संस्थापक और CEO विदित आत्रे को अब कंपनी का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने की भी मंजूरी दे दी है. यह कदम कंपनी की लीडरशिप को और मज़बूत बनाने की दिशा में उठाया गया है, खासकर जब वह आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.

अमेरिका से भारत में ‘वापसी’

IPO से पहले Meesho ने एक और बड़ा कदम उठाया और उसने अमेरिका से भारत में अपनी कानूनी मौजूदगी (domicile) स्थानांतरित कर दी है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, Delaware में रजिस्टर्ड Meesho Inc. को उसकी भारतीय यूनिट Fashnear Technologies Pvt. Ltd. में मर्ज कर दिया गया है.

इस विलय को National Company Law Tribunal (NCLT), बेंगलुरु बेंच से मंजूरी भी मिल चुकी है. भारत सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने 13 मई को जारी एक प्रमाणपत्र के जरिए Fashnear Technologies का नाम बदलकर Meesho Private Limited कर दिया है.

Flipkart भी उसी राह पर

Meesho की तरह Flipkart भी अपने IPO से पहले सिंगापुर से भारत में डोमिसाइल शिफ्ट कर रहा है. यह ट्रेंड दिखाता है कि भारतीय टेक कंपनियां अब घरेलू बाजार में लिस्टिंग को प्राथमिकता दे रही हैं, जिससे भारतीय निवेशकों को भी इन ग्रोथ स्टोरीज का हिस्सा बनने का मौका मिले.

Meesho का IPO आने वाले समय में देश के स्टार्टअप IPO स्पेस में एक बड़ी हलचल पैदा कर सकता है. कंपनी का भारत लौटना और सार्वजनिक होने की तैयारी इस बात का संकेत है कि अब भारतीय स्टार्टअप्स भारतीय निवेशकों को सीधा हिस्सा देने के लिए तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: हद से ज्यादा महंगी होने वाली है चांदी, रॉबर्ट कियोसाकी के दावे में कितना दम?


Source: https://www.abplive.com/business/meesho-ipo-preparations-in-full-swing-shareholders-approve-raising-rs-4250-crore-will-file-drhp-soon-2970562

Watch: ‘तुम मेरे साथ क्या…’, संजना गणेशन ने पति जसप्रीत बुमराह का उड़ाया मजाक! वीडियो वायरल Today Sports News

Watch: ‘तुम मेरे साथ क्या…’, संजना गणेशन ने पति जसप्रीत बुमराह का उड़ाया मजाक! वीडियो वायरल Today Sports News

अंबाला में मेयर प्रतिनिधि ने पहुंचकर पंप को चलवाया, एक मिनट में निकलेगा 3 हजार लीटर पानी Latest Haryana News

अंबाला में मेयर प्रतिनिधि ने पहुंचकर पंप को चलवाया, एक मिनट में निकलेगा 3 हजार लीटर पानी Latest Haryana News