in

Measles in USA: इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आया अमेरिका, टेक्सास में 700 से ज्यादा बीमार Health Updates

Measles in USA: इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आया अमेरिका, टेक्सास में 700 से ज्यादा बीमार Health Updates

[ad_1]

America News: अमेरिका ने 25 साल पहले खसरे को खत्म करने की घोषणा की थी, लेकिन पश्चिमी टेक्सास में इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप ने एक बार फिर से चिंताएं बढ़ा दी हैं. मीडिया ने बताया कि पश्चिमी टेक्सास में खसरे के रोगियों की संख्या बढ़ गई है.

खसरे से 700 से ज्यादा लोग हुए बीमार 

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी के अंत में शुरू हुए खसरे से टेक्सास में 700 से ज्यादा लोग बीमार हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इतना ही नहीं, यह और राज्यों में भी फैल गया है. खसरे ने अमेरिका में एक दशक से ज्यादा समय में पहली बार जान ली है. कुछ सार्वजनिक स्वास्थ्य एक्सपर्ट और महामारी वैज्ञानिकों का कहना है कि यह प्रकोप एक साल से ज्यादा समय तक चल सकता है, जिससे अमेरिका का खसरा-मुक्त दर्जा खतरे में पड़ सकता है.

खसरा कब खत्म माना जाता है?

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने साल 2000 में व्यापक टीकाकरण अभियानों के बाद यह उपलब्धि हासिल की थी, जिसमें ज्यादाांश बच्चों को खसरा, कण्ठमाला और रूबेला या एमएमआर वैक्सीन दी गई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, खसरा तब खत्म माना जाता है जब किसी देश में कम से कम 12 महीने तक मजबूत निगरानी प्रणाली के तहत स्थानीय स्तर पर इसका प्रसार न हो. अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के मुताबिक, कोई बीमारी तब स्थानिक होती है, जब वह किसी आबादी में नियमित रूप से मौजूद रहती है.

खसरे के मामले बढ़कर 663 हो गए

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि टेक्सास में खसरे के मामले मंगलवार को बढ़कर 663 हो गए, जो 25 अप्रैल के बाद 17 मामलों की वृद्धि है. अमेरिका पहले से खत्म हो चुकी बचपन की बीमारी के सबसे खराब प्रकोपों में से एक से जूझ रहा है. टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट हेल्थ सर्विसेज ने कहा कि प्रकोप के केंद्र गेन्स काउंटी में मामले 396 हो गए, जो शुक्रवार के पिछले अपडेट से तीन ज्यादा हैं. इसके अलावा, और राज्यों में भी इजाफा देखा गया था, जहां तीन या ज्यादा मामले सामने हैं. इनमें इंडियाना, कंसास, मिशिगन, मोंटाना, ओहियो, पेंसिल्वेनिया और टेनेसी शामिल हैं.

इन राज्यों में भी दिख रहा प्रकोप

सीडीसी के शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक, पांच में से एक राज्य में खसरे का प्रकोप बढ़ा है और इसके साथ ही अमेरिका में बीमारों की संख्या 900 के करीब पहुंच गई है. सीडीसी ने 884 मामलों की पुष्टि की है, ये 2024 में पूरे साल मिले मामलों का तीन गुना है. जिन समुदायों में टीकाकरण की दर 95 फीसदी से ज्यादा है, वहां खसरे जैसी बीमारियों का फैलना मुश्किल होता है. इसे “हर्ड इम्यूनिटी” कहते हैं.

हालांकि, महामारी के बाद से पूरे अमेरिका में बच्चों के टीकाकरण की दर कम हुई है और ज्यादा माता-पिता धार्मिक या व्यक्तिगत विश्वास के आधार पर अपने बच्चों को अनिवार्य टीकों से छूट ले रहे हैं. बता दें कि 2024 में अमेरिका में खसरे के मामले बढ़े हैं, जिसमें शिकागो का प्रकोप भी शामिल है, जहां 60 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं.

यह भी पढ़ें –

Pahalgam Attack: सिर्फ कश्मीर ही नहीं यूरोप और इस्लामिक देश भी झेल रहे पाकिस्तान का आतंकवाद

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
Measles in USA: इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आया अमेरिका, टेक्सास में 700 से ज्यादा बीमार

भारत से खौफ खा रहे पाकिस्तानी! गूगल पर इंडिया के इस महाविनाशक हथियार के बारे में कर रहे सर्च Today Tech News

भारत से खौफ खा रहे पाकिस्तानी! गूगल पर इंडिया के इस महाविनाशक हथियार के बारे में कर रहे सर्च Today Tech News

जिम में हो रही है ये परेशानी तो समझ लें आने वाला है हार्ट अटैक, तुरंत करें ये काम Health Updates

जिम में हो रही है ये परेशानी तो समझ लें आने वाला है हार्ट अटैक, तुरंत करें ये काम Health Updates