{“_id”:”6909dcdedbd438e4b90b1811″,”slug”:”uproar-erupted-at-mdu-over-women-being-asked-to-provide-proof-of-their-periods-prompting-the-women-s-commissi-2025-11-04″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MDU में महिलाओं से पीरियड्स के सबूत मांगने पर मचा बवाल, महिला आयोग ने लिया संज्ञान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के कैंपस में महिला सफाई कर्मचारियों के साथ कथित अभद्रता मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अब तक पांच महिला कर्मचारियों में से चार के बयान दर्ज हो चुके हैं, जबकि एक महिला का बयान अभी बाकी है। यूनिवर्सिटी में महिला सफाई कर्मचारियों को पीरियड्स से जुड़े सबूत पेश करने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। एमडीयू के कैंपस में पांच महिला सफाई कर्मचारियों के अंत:वस्त्र जांचने को लेकर विवाद हुआ था। इस पर पीजीआई थाना पुलिस ने अभद्रता मामले में एमडीयू के सहायक कुलसचिव श्याम सुंदर, सफाई सुपरवाइजर वितेंद्र और विनोद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सोमवार को तीन पीड़ित महिलाओं के बयान अदालत में दर्ज किए गए, जहां उन्होंने महिला जज के सामने अपनी पीड़ा बताई। पहले ही एक महिला का बयान दर्ज हो चुका है। पांचवीं महिला किसी कारणवश अदालत में उपस्थित नहीं हो सकी। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है, जो जल्द ही पांचवीं महिला का बयान भी दर्ज कराएगी। एमडीयू की यौन उत्पीड़न कमेटी भी मामले की स्वतंत्र जांच में लगी हुई है। पीड़िताओं और अन्य लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। कमेटी का कहना है कि सभी बयानों के पूरा होने के बाद ही रिपोर्ट जारी की जाएगी।
[ad_2]
MDU में महिलाओं से पीरियड्स के सबूत मांगने पर मचा बवाल, महिला आयोग ने लिया संज्ञान