in

Mauni Amavasya 2025: महाकुंभ हादसे के बाद सोनीपत होकर जाने वाली दो ट्रेनें रद, देरी से चल रही कई रेल Latest Haryana News

Mauni Amavasya 2025: महाकुंभ हादसे के बाद सोनीपत होकर जाने वाली दो ट्रेनें रद, देरी से चल रही कई रेल Latest Haryana News

[ad_1]

#

सोनीपत रेलवे स्टेशन
– फोटो : संवाद

विस्तार


प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान मची भगदड़ से लोगों के हताहत होने के बाद सोनीपत होकर प्रयागराज जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। जिससे महाकुंभ स्नान को जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब जिले से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को अन्य ट्रेनें लेने के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है।

Trending Videos

मौनी अमावस्या पर संगम तट पर किए जाने वाले स्नान का विशेष महत्व है। जिसे देखते हुए मौनी अमावस्या पर संगम में स्नान करने वाले भक्तों की पहले ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सोनीपत से भी काफी संख्या में भक्त प्रयागराज के महाकुंभ मेले में जाने की योजना बनाए हुए थे। इसके लिए उन्होंने टिकटों की बुकिंग भी करवा ली थी, हालांकि मौनी अमावस्या से पहले महाकुंभ में मची भगदड़ से काफी लोग हताहत हो गए। सुरक्षा कारणों को देखते हुए बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोगों का आगमन रोक दिया गया था। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कई ट्रेनों को भी पीछे के स्टेशनों पर ही रोक दिया गया था। व्यवस्था काबू में आने के बाद परिचालन शुरू किया गया। हालांकि सोनीपत होकर जाने वाली दो ट्रेनें बुधवार को रद्द रही।

ट्रेनों में नहीं मिल रही कंफर्म टिकट

सोनीपत से प्रयागराज जाने के लिए चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। वर्तमान समय में इन ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। ट्रेनों में वेटिंग भी 100 से अधिक चल रही है। जिस कारण इन ट्रेनों में यात्रियों को भारी भीड़ के बीच सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। महाकुंभ में मची भगदड़ केे बाद मौनी अमावस्या पर सोनीपत होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस और 18310 संबलपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। जबकि गाड़ी संख्या 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस का परिचालन प्रयागराज जंक्शन से प्रयागराज संगम तक निरस्त कर दिया। अब यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन तक ही जाएगी।

कोहरे के कारण देरी से चली यह ट्रेनें

बुधवार को मौसम में आए बदलाव से लोगों को कोहरे का सामना करना पड़ा। कोहरे में दृश्यता कम होने से मेल, एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियां अपने निर्धारित समय से एक से पांच घंटे तक की देरी से चली। गाड़ी संख्या 15707 कटिहार एक्सप्रेस 05:00 घंटे, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 03:05 घंटे, 14054 हिमाचल एक्सप्रेस 01:00 घंटे, 11057 अमृतसर एक्सप्रेस 01:00 घंटे, 64452 एचएनके सवारी गाड़ी 01:10 घंटे, 64454 कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू, 01:45 घंटे, 64531 दिल्ली-पानीपत मेमू 01:00 घंटे, 64472 पानीपत-गाजियाबाद मेमू 00:48 घंटे देरी से चली। वहीं गाड़ी संख्या 18310 संबलपुर एक्सप्रेस, 12312 नेताजी एक्सप्रेस, 03309 जम्मू तवी स्पेशल फेयर गरीब रथ व 64002 सवारी गाड़ी रद्द रही। जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

#

[ad_2]
Mauni Amavasya 2025: महाकुंभ हादसे के बाद सोनीपत होकर जाने वाली दो ट्रेनें रद, देरी से चल रही कई रेल

Rohtak News: 1.14 करोड़ में बने रैन बसेरे का मलबा 5.16 लाख में बिका  Latest Haryana News

Rohtak News: 1.14 करोड़ में बने रैन बसेरे का मलबा 5.16 लाख में बिका Latest Haryana News

IND vs ENG 3rd T20I | Varun Chakravarthy continues good run, rewrites Kuldeep’s record Today Sports News

IND vs ENG 3rd T20I | Varun Chakravarthy continues good run, rewrites Kuldeep’s record Today Sports News