in

Maruti WagonR 2025 6 एयरबैग्स के साथ हुई लॉन्च, ये सारे बड़े बदलाव हुए, जानें कितनी होगी कीमत? – India TV Hindi Business News & Hub

Maruti WagonR 2025 6 एयरबैग्स के साथ हुई लॉन्च, ये सारे बड़े बदलाव हुए, जानें कितनी होगी कीमत? – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE नई वैगन आर

मारुति सुजुकी इंडिया ने Maruti WagonR 2025 को लॉन्च कर ​ दिया है। कंपनी ने नई वैगन आर में कई बड़े ​बदलाव किए हैं, जिनमें सबसे बड़ा चेंज 6 एयरबैग्स है। इससे पहले केवल 2 एयरबैग्स दिए जाते थे। इसके अलावा, अब 2025 वैगन आर में रियर सीट के लिए सेन्टर सीटबेल्ट दिया गया थ। सुरक्षा के दूसरे फीचर्स में ABS, EBD, ESP, सेंट्रल लॉकिंग और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। आइए जानते हैं इस गाड़ी में आपको क्या-क्या मिलने वाला है। 

फीचर्स और डिजाइन

नई Maruti WagonR में अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन दिए गए हैं, जो न सिर्फ आकर्षक हैं बल्कि आधुनिक जरूरतों को भी ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। इंटीरियर लेआउट को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यात्रियों को अधिक आरामदायक सफर का अनुभव हो सके, साथ ही कार में पर्याप्त स्पेस भी मिले। बेहतर माइलेज और उच्च परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए इंजन में भी सुधार किए गए हैं। मल्टीमीडिया सिस्टम, कनेक्टिविटी फीचर्स और एडवांस्ड इन्फोटेनमेंट सिस्टम नए मॉडल में शामिल हैं, जिससे ड्राइविंग का अनुभव बेहतर होगा। 

क्या खास मिलेगा?

  • टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी
  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम
  • स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
  • मैनुअल AC, रिमोट कीलेस एंट्री, रियर वाइपर/वॉशर, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs

इंजन ऑप्शंस 

1.0-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन

पॉवर: 66 bhp, टॉर्क: 89 Nm

5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT उपलब्ध

1.0-लीटर पेट्रोल-CNG वेरिएंट

#

पॉवर: 56 bhp, टॉर्क: 82.1 Nm

5-स्पीड मैनुअल

1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन

पॉवर: 89 bhp, टॉर्क: 113 Nm

5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT उपलब्ध

अनुमानित कीमत

नई वैगन आर 2025 की कीमत की घोषणा अभी तक कंपनी ने नहीं की है। हालांकि, अनुमान है कि इसकी कीमत मौजूदा Wagon R की कीमत ₹5.64 लाख (ex-showroom) से अधिक होगी।  नए अपडेट के साथ 2025 Maruti Wagon R के बेस LXi MT वेरिएंट की कीमत ₹5.79 (ex-showroom) लाख से शुरू हो सकती है, जबकि ZXi+ AGS वेरिएंट की कीमत ₹7.355 लाख तक जा सकती है। 

 

 

 

#

Latest Business News



[ad_2]
Maruti WagonR 2025 6 एयरबैग्स के साथ हुई लॉन्च, ये सारे बड़े बदलाव हुए, जानें कितनी होगी कीमत? – India TV Hindi

AI की पूरी क्षमता सामने लाने को दक्षिण अफ्रीका का G20 देशों से बड़ी अपील,कहा-“अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लें मदद”  – India TV Hindi Today World News

AI की पूरी क्षमता सामने लाने को दक्षिण अफ्रीका का G20 देशों से बड़ी अपील,कहा-“अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लें मदद” – India TV Hindi Today World News

‘Jaat’ Day 2 box office: Sunny Deol action drama earns ₹20 crore in India Latest Entertainment News

‘Jaat’ Day 2 box office: Sunny Deol action drama earns ₹20 crore in India Latest Entertainment News