Mansa Devi Temple: नवरात्र पर दिल खोलकर भक्त कर रहे दान, मनसा देवी में 24 घंटे में चढ़ा 28 लाख रुपये चढ़ावा


पंचकूला: चैत्र नवरात्र के छठे दिन सोमवार को माता मनसा देवी, काली माता और चंडी माता के मंदिरों में करीब 85 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और 33.56 लाख रुपये नकद के अलावा सोने-चांदी की वस्तुएं दान कीं। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भी मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर पुलिस अधिकारी और सुरक्षा गार्ड मंदिर के बाहर और भीतर भीड़ को नियंत्रित करते पाए गए।मंदिर के बाहर सुबह से ही लोगों की कतार लग गई। श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड (एसएमएमडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अशोक कुमार बंसल ने कहा कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 27.95 लाख रुपये नकद दान किया। काली माता मंदिर में 5.36 लाख रुपये नकद और चंडी माता मंदिर में 23,600 रुपये दान किया।

बीजेपी अध्यक्ष ने भी टेका मत्था
माता मनसा देवी मंदिर में भी भक्तों ने दो सोने की डली और 76 चांदी की डली और काली माता के मंदिर में 43 चांदी की डली दान की। बीजेपी हरियाणा के अध्यक्ष धनखड़ ने सुबह की प्रार्थना और हवन में भाग लिया और कहा कि मैं अपने देश के कल्याण की कामना करता हूं और देश की भलाई के लिए सभी एक साथ चलते हैं।

नवरात्र के दूसरे दिन चढ़ा था 22 लाख रुपये चढ़ावा
नवरात्र के दूसरे श्री माता मनसा देवी मंदिर में 22 लाख 19 हज़ार 245 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 8 हजार 234 रुपये और चंडी माता मंदिर में 1 लाख 59 हजार 800 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए थे। इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 6 व चांदी के 62 नग और काली माता मंदिर कालका में 5 सोने व 78 चांदी के नग भी दान स्वरूप अर्पित की गए थे।

.


What do you think?

Jaipur: सत्याग्रह में भीड़ न जुटने पर पीसीसी अध्यक्ष नाराज, बोले- जो राहुल गांधी के साथ नहीं उसकी जरूरत नहीं

Bhiwani News: शेड्यूल से पांच दिन पहले नहरों में पहुंचा 2200 क्यूसेक पानी