{“_id”:”676e156b5996cdb75108f457″,”slug”:”manmohan-singh-death-studied-at-punjab-university-manmohan-singh-became-a-professor-here-2024-12-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Manmohan Singh: पीयू में की पढ़ाई… यहीं प्रोफेसर बन गए थे मनमोहन सिंह; यहां से था पूर्व पीएम का पुराना नाता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Manmohan Singh – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जब पहली बार मनमोहन सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने आए थे तो शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन यह विद्यार्थी का भारत देश का प्रधानमंत्री बनेगा। लेकिन जब वह प्रधानमंत्री बने तो पूरे देश को नहीं बल्कि खुद पीयू में उनके साथ पढ़ाई करने वाले और उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी कद बढ़ गया था क्योंकि उनके साथ रहने वाला एक साधारण सा दिखने वाला विद्यार्थी देश चलाने वाला प्रधानमंत्री बन गया था।
Trending Videos
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का चंडीगढ़ से ही नहीं बल्कि पंजाब यूनिवर्सिटी से भी पुराना नाता रहा है। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई की थी और यहीं प्रोफेसर भी रहे।
अगर इतिहास के पन्नों पर ही नजर डाली जाए तो मनमोहन सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी से 1954 में अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की थी। लेकिन मास्टर्स की डिग्री लेने के बाद एक ऐसा वक्त भी आया कि जहां वह कभी खुद पढ़ाई करते थे, वहीं उन्हें अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए पीयू में ही नौकरी मिल गई।
उन्होंने 1957 से 1966 तक पंजाब यूनिवर्सिटी में ही अर्थशास्त्र विभाग में सीनियर फैकल्टी के रूप में नौकरी की थी। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2018 में पीयू में ही प्रो. एस.बी. रंगनेकर मेमोरियल ओरेशन का उद्घाटन किया था। साथ ही उन्होंने पीयू में गुरु तेग बहादुर भवन लाइब्रेरी को अपने निजी संग्रह से करीब 3500 पुस्तकें दान की ताकि वह युवा पीढ़ी के काम आ सकें।
[ad_2]
Manmohan Singh: पीयू में की पढ़ाई… यहीं प्रोफेसर बन गए थे मनमोहन सिंह; यहां से था पूर्व पीएम का पुराना नाता