{“_id”:”676e1ac82a61d5586700bd8e”,”slug”:”manmohan-singh-passed-away-all-students-of-economics-department-came-out-to-meet-former-pm-punjab-university-2024-12-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Manmohan Singh: …जब पीयू में 47 सीढ़ियां न चढ़ पाए थे मनमोहन सिंह, पूर्व पीएम से मिलने बाहर निकल आए थे छात्र”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Manmohan Singh passed away – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आज से करीब पौने सात साल पहले वर्ष 2018 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी में लॉ ऑडिटोरियम में लेक्चर देने के लिए आए थे। लेकिन लेक्चर देने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ अपनी पुरानी यादों को याद करने के लिए अर्थशास्त्र विभाग की बिल्डिंग के यहां पहुंच गए। लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के कारण दूसरे फ्लोर पर विभाग तक जाने के लिए वह 47 सीढ़ियां तक नहीं चढ़ पाए थे। जब वह सीढ़ियां चढ़कर ऊपर नहीं जा सकते थे तो विभाग के छात्र उनसे मिलने के लिए नीचे गए और मनमोहन ने अपनी पत्नी समेत इनसे मुलाकात की थी।
Trending Videos
दरअसल पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस में वर्ष 2018 में जवाहरलाल नेहरु चेयर के प्रोफेसर डॉ. मनमोहन सिंह प्रो. एसबी रंगनेकर मेमोरियल पर लेक्चर देने के लिए पहुंचे थे। इसके साथ ही देश की 70वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ ‘मजबूत होता लोकतंत्र’ विषय पर लॉ ऑडिटोरियम में सुबह 10:00 बजे लेक्चर का आयोजन किया गया था।
इस दौरान उन्होंने देश की राजनीति से लेकर देश के विकास सहित अन्य कई अहम मुद्दों पर विद्याथियों के बीच बातचीत की थी। यह लेक्चर खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को कहा कि अब वह उन्हें वहां लेकर जाएंगे जहां पहले उन्होंने खुद बैंच पर बैठकर पढ़ाई और बाद में उसी क्लास में विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम किया।
मनमोहन सिंह अपनी पत्नी के साथ डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स में पहुंचे लेकिन उक्त विभाग में सेकेंड फ्लोर पर था। विभाग तक पहुंचने के लिए करीब 47 सीढि़यों को पार किया जाना था। लेकिन वह दूसरी मंजिल पर अपने विभाग तक पहुंचने के लिए 47 सीढ़ियां नहीं चढ़ सके, इसलिए उन्होंने ग्राउंड फ्लोर पर अर्थशास्त्र संकाय के सदस्यों और छात्रों से मुलाकात की।
[ad_2]
Manmohan Singh: …जब पीयू में 47 सीढ़ियां न चढ़ पाए थे मनमोहन सिंह, पूर्व पीएम से मिलने बाहर निकल आए थे छात्र