[ad_1]
फोटो नंबर-04नारनौल के हुडा सेक्टर में बंद पड़े सड़क निर्माण कार्य के चलते खड़ी मशीनें। संवा
नारनौल। जिले में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से ग्रैप-4 लागू किया गया है। इससे अब जिले में कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जा सकता, जिससे धुआं या धूल आदि उड़ती हो। ऐसे में शहर में होने वाले करोड़ों के विकास कार्याें पर रोक लगा दी गई है।
इनमें मुख्य रूप से महिला आईटीआई से महिला थाना तक का सड़क निर्माण, हुडा सेक्टर की सड़कों का निर्माण, चितवन वाटिका पार्क और महिला थाना से अग्रसेन चौक तक के अधूरे सीसी रोड का निर्माण समेत अन्य विकास कार्याें पर रोक लगा दी गई है। शहर में 8.04 करोड़ रुपये के विकास कार्यों में से 2 करोड़ 34 लाख रुपये से महिला थाने से महिला आईटीआई तक की सड़क, 3 करोड़ 25 लाख रुपये से हुडा सेक्टर की सड़क, 1.75 करोड़ की लागत से महिला थाना से अग्रसेन चौक तक अधूरे पड़े सीसी रोड का निर्माण व 90 लाख रुपये की लागत से चितवन वाटिका में पार्क को विकसित किया जाना था।
इन सभी कार्यों की औपचारिकता पूरी हो चुकी थी। हाल ही में इनका टेंडर छोड़कर कार्य की शुरूआत भी कर दी गई थी, लेकिन ग्रैप-4 के चलते ये सभी कार्य अधर में लटक गए हैं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 8.04 करोड़ों के विकास कार्य ठप