in

Mahendragarh-Narnaul News: 7000 आबादी वाले भोजावास गांव में नहीं है स्ट्रीट लाइट haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 7000 आबादी वाले भोजावास गांव में नहीं है स्ट्रीट लाइट  haryanacircle.com

[ad_1]

#

फोटो संख्या:73- गांव भोजावास में लगी खराब स्ट्रीट लाइट–संवाद

कनीना। उपमंडल के भोजावास गांव की ग्राम पंचायत ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा देने पर ध्यान नहीं दे रही। गांव की गलियों में बिजली के खंभे तो लगे हुए हैं, लेकिन उन पर स्ट्रीट लाइट नहीं है। ऐसे में शाम होते ही गांव की गलियों में अंधेरा छा जाता है। गांव में स्ट्रीट लाइट न होने के कारण रात के समय ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। हालांकि इस समय सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। इसके कारण गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण इसका फायदा चोर उठा सकते हैं। इसके कारण ग्रामीणों में भी चोरी होने का डर बना हुआ है।

Trending Videos

ग्रामीणों मे घरों और दुकानों के ताले टूटने और चोरी होने की आशंका बनी रहती है। बिजली के खंभों पर शोपीस के रूप में केबल ही लटक रही लाइट उन पर से गायब है। वही प्रशासक द्वारा दिया जाने वाला बजट कागजों में ही खाना पूर्ति कर खर्च दिखा दिया जाता है। ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत को गांव की गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर काफी बार सूचना भी दे दी जाती है, लेकिन ग्राम पंचायत इस बात को लेकर कोई ध्यान नहीं देती है। जबकि ग्रामीणों को पंचायत स्तर से स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधा देने पर्याप्त बजट भी हर साल शासन से आवंटित होता है।

#

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से हादसों का अंदेशा बना रहता है। गांव की गलियों से रात में गुजरने के दौरान अंधे मोड़ पर वाहन आपस में टकराने के मामले अक्सर होते हैं। चुनाव के समय तो हर सुविधा देने के वादे जनता से किए जाते हैं। लेकिन चुनाव के बाद कोई ध्यान नहीं दिया जाता। उन्होंने बताया कि पिछली पंचायत ने गांव की हर गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लगाने का वादा पूरा किया था। लेकिन कोरोना काल के बाद से जब नई ग्राम पंचायत गठित हुई है गांव के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

वर्जन:

समस्या से ग्रामीणों को जल्दी ही निजात दिलवाएंगे। स्ट्रीट लाइट कुछ जगह पर ठीक है व कुछ जगह पर खराब है। इनको जल्दी ही ठीक करवा दिया जाएगा।- पवन कुमार, सरपंच प्रतिनिधि, भोजावास

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 7000 आबादी वाले भोजावास गांव में नहीं है स्ट्रीट लाइट

Mahendragarh-Narnaul News: ब्राह्मण समाज की मदद करने का संकल्प लिया  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: ब्राह्मण समाज की मदद करने का संकल्प लिया haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में 40 कलाकार होंगे शामिल  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में 40 कलाकार होंगे शामिल haryanacircle.com