[ad_1]
नारनौल। आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। यह बात पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने कही।
बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए प्रारंभ से ही बच्चों को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग हर साल प्रश्नोत्तरी आयोजित कराता है। यह प्रतियोगिता विद्यालयस्तर, खंडस्तर, जिलास्तर, रेंज स्तर व राज्यस्तर पर होती है। विद्यालय स्तर की परीक्षा 12 नवंबर को आयोजित हुई थी। इसमें जिले के करीब 996 स्कूल, 17 कॉलेज, 11 आईटीआई, 1 यूनिवर्सिटी से करीब 1,57,000 बच्चों ने हिस्सा लिया था।
प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों को कक्षा अनुसार अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया। प्रथम श्रेणी में कक्षा पहली से लेकर कक्षा पांचवीं, दूसरी श्रेणी में कक्षा छठी से लेकर कक्षा आठवीं, तीसरी श्रेणी में कक्षा नौंवी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों और चतुर्थ श्रेणी में कॉलेज के विद्यार्थियों को शामिल किया गया।
एसपी ने बताया कि सड़क सुरक्षा क्विज ब्लॉक लेवल पर वीरवार को आयोजित कराई गई है। ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से बात कर उनका उत्साह बढ़ाया। जिले के पांच स्कूलों मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारनौल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़, मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेली, मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल चौधरी में परीक्षा आयोजित हुई। इसमें करीब 5,200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 5,200 विद्यार्थियों ने लिया सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी में भाग