{“_id”:”67db04b4d0aa596531087044″,”slug”:”resham-baghot-won-the-wrestling-match-worth-51-thousand-the-match-ended-in-a-draw-for-one-lakh-narnol-news-c-196-1-nnl1004-122512-2025-03-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: 51 हजार की कुश्ती रेशम बाघोत ने जीती, एक लाख की बराबरी पर छूटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 19 Mar 2025 11:23 PM IST
फोटो नंबर-16गांव धाकोड़ा में आयोजित दंगल में कुश्ती करते पहलवान। संवाद
#
नांगल चौधरी। क्षेत्र के गांव धाकोड़ा में बाबा गोवर्धन महाराज की याद में मेले व कुश्ती का आयोजन किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने मत्था टेक कर परिवार की सुख-समृद्वि की कामना की।
Trending Videos
वहीं मेले के साथ कुश्ती का भी आयोजन किया गया। इसमें 21 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की कुश्ती करवाई गई। 21 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की करीब 45 कुश्तियां करवाई गईं। इसमें 51 हजार की कुश्ती में रेशम बाघोत ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को हराकर जीती। वहीं 81 हजार की कुश्ती सन्नी ने जीती।
आखिरी 1 लाख का कामड़ा रमेश लाठवास, महेश बाघोत व रोहताश लागपुर व सुमित दिल्ली के बीच हुआ। काफी देर तक चारों पहलवानों ने अपने दांवपेच से एक दूसरे को हराने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी पहलवान ने हार नहीं मानी। इसके बाद चारों पहलवानों को 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद निर्णायक कमेटी द्वारा कुश्ती को ड्राॅ कर दिया गया और चारों पहलवानों को 12500 रुपये के इनाम दिए गए। रात्रि को मंदिर प्रांगण में सत्संग व जागरण कार्यक्रम भी किया गया। इसमें गायक कलाकारों द्वारा बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। दंगल में रेफरी की भूमिका देशराज नायन व दयाराम नांगल सोढ़ा व सुभाष चौधरी नायन ने निभाई। जबकि परिचय संचालन का काम महेश सोडा ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: 51 हजार की कुश्ती रेशम बाघोत ने जीती, एक लाख की बराबरी पर छूटी